Zimbabwe क्रिकेट टीम की हालत खस्ता हाल, T20 World Cup के क्वालिफायर में युगांडा जैसी टीम से हारा

Share

T20 World Cup: अगले साल जून में वेस्टइंडीज़ (West Indies) और अमेरिका (America) में होने वाले आईसीसी टी20 विश्व कप (ICC T20 World Cup) के लिए हो रहे क्वालिफाइंग मुक़ाबले (Qualifying Matches) में ज़िम्बाब्वे (Zimbabwe) को युगांडा (Yuganda) जैसी गुमनाम टीम ने हरा दिया है.

नामीबिया (Namibia) में हो रहे अफ्रीका रीजन क्वालिफायर मुक़ाबलों (Africa Region Qualifier Matches) में युगांडा ने रविवार को ज़िम्बाब्वे को पांच विकेट से हरा दिया.

टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी कर रही युगांडा ने ज़िम्बाब्वे को 20 ओवरों में केवल 136 रन ही बनाने दिया. उसके बाद लक्ष्य का पीछा करते हुए युगांडा ने पांच गेंद बाक़ी रहते हुए ज़िम्बाब्वे को पांच विकेट से हरा दिया.

टी20 विश्व कप में अफ्रीका से दो देशों को खेलना है, लेकिन सात देशों के बीच हो रहे अफ्रीका रीजन क्वालिफायर में ज़िम्बाब्वे अभी चौथे स्थान पर चल रहा है.

पहले स्थान पर अभी नामीबिया और दूसरे स्थान पर केन्या है. अफ्रीका को छोड़कर 2024 टी20 विश्व कप की 18 टीमें तय हो गई हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *