WFI Election: खेल मंत्री अनुराग ठाकुर से मिले बजरंग पूनिया और साक्षी मलिक, इस बार उठाई ये मांग…
WFI Election: ओलिंपिक पदक विजेता पहलवान बजरंग पुनिया और साक्षी मलिक सोमवार (11 नवंबर) को केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर से भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के चुनाव को लेकर उनसे मिलने पहुंचे। बता दें कि (WFI) को इस महीने अपना नया अध्यक्ष मिल जाएगा। लेकिन उससे पहले दोनों ओलिंपिक विजेता खिलाड़ी खेल मंत्री के सामने अपनी नई मांग रखने पहुंचे।
(WFI) का नया अध्यक्ष बृजभूषण सिंह से जुड़ा ना हो
देश की महिला पहलवानों के साथ योण शोषण के आरोप में फंसने के बाद भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के पूर्व अध्यक्ष और बीजेपी नेता बृजभूषण शरण सिंह पर अभी भी दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में केस चल रहा है।
ऐसे में इस महीने होने वाले (WFI) के चुनाव को लेकर दोनों ओलिंपिक पदक विजेता बजरंग पुनिया और साक्षी मलिक ने अनुराग ठाकुर से ये मांग की है कि भारतीय कुश्ती महासंघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह से जुड़े किसी भी व्यक्ति को राष्ट्रीय महासंघ के आगामी चुनाव लड़ने से रोका जाए।
आपको बता दें कि 21 दिसंबर को होने वाली महासंघ की आम सभा की बैठक में (WFI) के चुनाव होने हैं और इसी दिन नतीजों की घोषणा भी की जाएगी। ऐसे में बृजभूषण के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन की अगुआई करने वाले इन दोनों की पहलवानों से केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर से बृजभूषण सिंह से संबंध रखने वाले किसी भी व्यक्ति को संघ की कोई भी कमान ना सौंपने का आग्रह किया है।
ये भी पढ़ें – https://hindikhabar.com/state/madhya-pradesh-shivraj-singh-chouhan-latest-news-in-hindi/
FOLLOW US ON – https://twitter.com/HindiKhabar