Sunny Leone का लिंक्डइन अकाउंट हुआ ब्लॉक एक्ट्रेस बोलीं- ‘पता चल गया…’

Sunny Leone LinkedIn Account– बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस सनी लियोनी(Sunny Leone) ने अपने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर कर जानकारी दी है कि एम्पलॉयमेंट फोकस्ड सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म लिंक्डइन पर फाइनली उनकी वापस हो गई है। दरअसल, एक्ट्रेस ने बीते दिन ट्विटर पर एक वीडियो शेयर कर ये बताया था कि उनके लिंक्डइन अकाउंट को ब्लॉक कर दिया गया है। इसके बाद सनी ने ट्विटर पर लिंक्डइन को टैग करते हुए उनसे उनका अकाउंट रीस्टोर करने के लिए कहा था।
कमबैक कर खुशी की जाहिर
सनी ने लिंक्डइन पर कमबैक की खुशी जाहिर करते हुए कहा, “हे व्हाट्सएप! आप जानते हैं क्या, मैं बहुत खुश हूं. लिंक्डइन को पता चल गया है कि मैं रियल हूं एंड गेस व्हाट, यह मैं हूं। रियल सनी लियोनी और मैं लिंक्डइन पर वापस आ गई हूं। मैं आप सभी को वहां देखने का इंतजार नहीं कर सकता।”
अकाउंट बंद होने पर भी शेयर की थी वीडियो
आपको बता दें कि इससे पहले एक्ट्रेस ने 25 फरवरी को सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर कर कहा था, “लिंक्डइन पर एक महीने के शानदार परफॉर्मेंस के बाद, उन्होंने मेरा अकाउंट ब्लॉक करने का फैसला किया क्योंकि उन्हें लगा कि यह रियल सनी लियोनी नहीं है। यह मैं ही थी वैसे। मैं समझती हूं कि मेरे अकाउंट पर बहुत ज्यादा ट्रैफ़िक था लेकिन लिंक्डइन द्वारा मेरे पर्सनल पेज को हटाने की ये कोई वजह नहीं थी। यह बहुत बुरा है और मुझे उम्मीद है कि वे अपना फैसला बदल देंगे क्योंकि उन्होंने मुझे एक ईमेल भी नहीं भेजा था या यह फैसला लेने से पहले मुझे इंफॉर्म नहीं किया था।” उन्होंने आगे कहा कि उन्हें इस कम्यूनिटी के साथ जुड़ने में बहुत मजा आ रहा है और अगर किसी के पास उनके लिए कोई सलाह है तो यह मददगार होगी।
ये भी पढ़ें: साड़ी में भी लिपटी कमाल दिखती है सनी लियोनी, डालें उनकी ट्रेडिशनल खूबसूरती पर नज़र