PM Modi ने फिर किया ‘आर्टिकल 370’ का जिक्र, बोले-ये काम इतना बड़ा कि इस पर बन रही फिल्में

PM Modi मंगलवार (5 फरवरी) को तेलंगाना दौरे पर हैं। पीएम मोदी ने तेलंगाना को आज फिर करोड़ों की सौगात दी है। इस दौरान पीएम ने जनता को भी संबोधित किया। पीएम ने अपने संबोधन में एक बार फिर ‘आर्टिकल 370’ का जिक्र किया।
इस पर बन रही हैं फिल्में-PM Modi
पीएम मोदी ने कहा कि हम जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने की बात करते थे। लेकिन ये वादा बीजेपी ने पूरा किया। उन्होंने कहा कि आर्टिकल 370 को हटाने का ये काम इतना बड़ा हो गया है कि आज इसपर फिल्में बन रही हैं। और ये फिल्में लोकप्रिय भी हो रही हैं।
राम मंदिर का भी किया जिक्र
अपने संबोधन में पीएम मोदी ने आगे कहा कि ‘हमने कहा था कि हम सब मिलकर अयोध्या के भव्य मंदिर में भगवान राम का स्वागत करेंगे। क्या यह गर्व के साथ किया गया था या नहीं? क्या दुनिया भर के भारतीयों ने ऐसा किया या नहीं?’
फिल्म ‘आर्टिकल 370’ के बारे में
बता दें कि ‘आर्टिकल 370’ एक सच्ची घटना पर बेस्ड फिल्म है जिसे आदित्य सुहास जाम्भले ने डायरेक्ट किया है। फिल्म में यामी गौतम एक्शन अवतार में दिखाई दी हैं। इसके अलावा प्रियामणि, किरण करमाकर और अरुण गोविल भी अहम किरदार निभाते नजर आए हैं।
ये भी पढ़ें- Telangana दौरे पर PM Modi, घाटकेसर-लिंगमपल्ली के बीच MMTS सुविधा को दिखाई हरी झंडी
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप