Bihar : मरने का था पक्का इरादा पर किस्मत ने जिंदगी से कर रखा था वादा
Suicide Attempt : उसने अपनी जीवन लीला समाप्त करने की ठान ली थी. वो इस बात को लेकर मानसिक रूप से इतनी दृढ़ हो चली थी कि वह खुद को खत्म करने में जरा भी नहीं हिचकिचाई. लेकिन शायद उसको पता नहीं था कि किस्मत को कुछ और ही मंजूर है. अभी जिंदगी और भी है…
बिहार के मोतिहारी का मामला
मामला बिहार के मोतिहारी का है. यहां एक छात्रा रेलवे ट्रैक के बीच में लेट गई. वह अपनी जीवन लीला समाप्त करना चाहती थी. इसलिए वो दिल में इस इरादे को पक्का करके आई थी. ट्रेन के आने की आवाज और पटरियों की थरथराहट भी उसके इरादे को हिला न सकी.
ट्रेन चालक की तत्परता से बची जान
दरअसल मोतिहारी में आज यानि मंगलवार को एक ट्रेन चालक की तत्परता से एक छात्रा की जान बच गई। हालांकि इस दौरान छात्रा बार-बार ट्रेन के नीचे आने की कोशिश करती रही। मामला चकिया स्टेशन के आउटर सिंग्नल के पास का है. यहां मोतिहारी से मुजफ्फरपुर की ओर एक ट्रेन जा रही थी. तभी एक छात्रा पीठ पर बैग लिए हुए लाइन के बीचों बीच लेटी दिखाई दी।
रेलवे ट्रैक से बड़ी मुश्किल से हटी छात्रा
छात्रा को रेलवे लाइन पर देखकर ट्रेन के चालक ने ट्रेन को आउटर सिंग्नल पर रोक कर छात्रा को आत्महत्या करने से रोका। चालक ट्रेन को रोक कर छात्रा को लाइन से हटाने की कोशिश करता रहा पर छात्रा लाइन से हटने को तैयार नही थी. तब कुछ स्थानीय महिलाएं पहुंचीं और छात्रा को लाइन से हटाया तब जाकर ट्रेन आगे बढ़ सकी।
रिपोर्ट : प्रशांत कुमार, संवाददाता, मोतिहारी, बिहार
यह भी पढ़ें : Haryana election : हरियाणा में पीएम मोदी करेंगे 5 रैलियां, 14 सितंबर से शुरू कर सकते हैं चुनावी प्रचार
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप