जातीय जनगणना पर बीजेपी का प्रश्नचिह्न, भाकपा माले की बीजेपी के खिलाफ नारेबाजी

Legislative Council

Legislative Council

Share

Legislative Council: बिहार में विधान परिषद के शीत कालीन सत्र के पहले दिन हल्की नोंक-झोंक हुई। भाकपा माले ने जहां बीजेपी के विरोध में नारे लगाए तो वहीं बीजेपी नेता हरी सहनी ने जातीय जनगणना को लेकर पत्रकारों से बात की। उन्होंने इस दौरान सरकार पर कई सवाल दागे। फिलहाल परिषद की कार्यवाही मंगलवार तक के लिए स्थगित कर दी गई है।

Legislative Council: क्यों नहीं प्रस्तुत की गई आर्थिक सर्वे की रिपोर्ट-हरी सहनी

नेता प्रतिपक्ष हरी सहनी ने कहा कि जातीय जनगणना का निर्णय लिया गया तो हमने समर्थन किया लेकिन इसके आंकड़ें संतोष जनक नहीं है। आंकड़ों में हेरफेर किया गया है। आंकड़ों के बाद कहीं खुशी, कहीं गम का माहौल है। उन्होंने कहा कि यदि आर्थिक सर्वे भी साथ-साथ कराया गया है तो उसकी रिपोर्ट जातीय जनगणना के आंकड़ों के साथ क्यों प्रस्तुत नहीं की गई। इस दौरान हरी सहनी और अन्य बीजेपी नेताओं ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी की।

Legislative Council: पटल पर रखे जाएं जातीय जनगणना के आंकड़े-सम्राट चौधरी

वहीं बीजेपी एमएलसी और प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा, हमने बिहार सरकार से मांग की है कि जातीय गणना के आंकड़ों को पटल पर रखा जाए। इस पर डिबेट कराई जाए।

Legislative Council: भाकपा माले की फिलिस्तीन-इजरायल मुद्दे पर नारेबाजी

वहीं भाकपा माले ने फिलिस्तीन इजरायल के मुद्दे पर बीजेपी के खिलाफ नारेबाजी की। भाकपा माले के पालीगंज के विधायक संदीप सौरभ ने फिलीस्तीन इजरायल विवाद पर विधानसभा परिसर में पोस्टर लहराया। संदीप सौरभ ने कहा कि भारत सरकार द्वारा इजरायल का समर्थन दुर्भाग्यपूर्ण है। हम मांग करेंगे कि गाजा-फिलिस्तीन में मारे गए लोगों को भी श्रद्धांजलि दी जाए। वहीं शीतकालीन सत्र के पहले दिन कांग्रेस विधायक शकील अहमद खान ने कहा, पांच राज्यों में कांग्रेस फतह हासिल करेगी।

रिपोर्टः सुजीत श्रीवास्तव, ब्यूरोचीफ, बिहार

ये भी पढ़ें: Defamation Case: तेजस्वी को SC से मिली राहत, गुजरात में दर्ज है मानहानि केस

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *