Haryana election : हरियाणा में पीएम मोदी करेंगे 5 रैलियां, 14 सितंबर से शुरू कर सकते हैं चुनावी प्रचार
Haryana election : हरियाणा में विधानसभा चुनाव के लिए 4 अक्टूबर को वोटिंग होगी। ऐसे में पार्टियां उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर रही हैं, चुनावी रैलियों की तैयारियों में जुट गई हैं। इसी कड़ी में पीएम मोदी हरियाणा में 5 रैलियां करेंगे। विधानसभा चुनाव के लिए 14 सितंबर से अपना अभियान शुरू कर सकते हैं।
हरियाणा में विधानसभा चुनाव हैं। ऐसे में पीएम मोदी 5 रैलियां करेंगे। पहली रैली की बात करें तो कुरुक्षेत्र में पीएम मोदी की पहली रैली होगी। इस क्षेत्र में कुल चार विधनासभा सीटें आती है। इसमें शाहबाद, थानेसर, लाडवा और पेहोवा सीटें शामिल हैं आपको बता दें कि लाडवा सीट से सीएम नायब सिंह सैनी उतरे हुए हैं। विधानसभा चुनाव के लिए पीएम मोदी 14 सितंबर से अपना अभियान शुरू कर सकते हैं।
हरियाणा चुनाव का अपडेट
जानकारी के लिए बता दें कि चुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है। नामांकन की प्रक्रिया चर रही है। पार्टियां उम्मीदवारों के नामों पर मंथन कर रही हैं। बीजेपी की बात करें तो उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर रही है। बीजेपी 23 सीटों पर उम्मीदवार घोषित करेगी। कांग्रेस की बात करें तो अब कांग्रेस ने भी उम्मीदवारों के नामों का ऐलान करना शुरू कर दिया है। आम आदमी पार्टी की बात करें तो अभी दूसरी लिस्ट जारी की है।
ये भी पढ़ें : Naga Tribe : भारतीय सांस्कृतिक को दर्शाती नागा जनजाति, जाने इनकी जीवनशैली
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप