सुधांशु त्रिवेदी ने राहुल गांधी पर बोला हमला, कहा – ‘मीडिया आकर्षण पाने और…’

Share

Sambhal : लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और प्रियंका गांधी काफिले के साथ संभल जा रहे थे। पुलिस ने उन्हें रोक दिया और उन्हें दिल्ली वापस जाना पड़ा। इसी कड़ी में सुधांशु त्रिवेदी ने राहुल गांधी पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि सपा के वरिष्ठ नेता प्रोफेसर राम गोपाल यादव जी ने कहा है कि कांग्रेस औपचारिकता निभा रही है। मैं उन्हें कहना चाहूंगा कि कांग्रेस औपचारिकता नहीं विवशता निभा रही है।

सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि राहुल गांधी के पास Z+ASL सुरक्षा है ये वो सुरक्षा है जो गृह मंत्री और रक्षा मंत्री के पास है। इस सुरक्षा के व्यक्ति को जहां भी जाना होता है। उससे पहले वो कार्यक्रम बताना पड़ता है ताकि उस जगह पर पहले से ही पुलिस पहुंचे और उस जगह को सैनिटाइज करती है उसके बाद क्लियर करती है। न आपके दिल की भावना थी न ही आपने औपचारिक रूप से जाने की मंशा रखी।

‘संवेदनशील क्षेत्र संभल जाने का प्रयास कर रहे थे’

उन्होंने कहा कि सदन के पटल पर सहयोगी दलों को साथ लेकर चलने की विफलता के बाद राहुल गांधी जी रस्म अदायगी के लिए उत्तर प्रदेश के संवेदनशील क्षेत्र संभल जाने का प्रयास कर रहे थे, जिस पर सपा के वरिष्ठ नेता प्रोफेसर राम गोपाल यादव जी ने कहा है कि कांग्रेस औपचारिकता निभा रही है।

सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि मैं उन्हें कहना चाहूंगा कि कांग्रेस औपचारिकता नहीं विवशता निभा रही है। संभल पर कांग्रेस के किसी नेता ने न कुछ बोला, न ही कुछ लिखा और आज अचानक सिर्फ मीडिया आकर्षण पाने और INDIA गठबंधन को साथ न रख पाने की छटपटाहट में ये कार्य किया है।

यह भी पढ़ें : पंजाब पुलिस की चौकसी से सुखबीर बादल पर हमले की साजिश नाकाम

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *