लखीमपुर खीरी किसान हत्याकांड पर नेता विपक्ष राज्य सभा मल्लिकार्जुन खड़गे का बयान, जानें क्या कहा?
नई दिल्ली: लखीमपुर खीरी किसान हत्याकांड पर नेता विपक्ष राज्य सभा मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि लखीमपुर खीरी में 3 अक्टूबर 2021 को शांतिपूर्ण विरोध कर रहे चार किसानों की नृशंस हत्या और उसके बाद घटी घटनाओं की मैं कड़ी निंदा करता हूं। इस कांड में कई किसान घायल भी हुए हैं। शांतिपूर्वक विरोध कर रहे किसानों को वाहनों से कुचल कर उनके खिलाफ जो अमानवीय कार्यवाही केंद्रीय गृह राज्य मंत्री के बेटे और उनके साथियों ने की है, वह लोकतांत्रिक मूल्यों के लिए भी बड़ा आघात है। लेकिन राज्य प्रशासन ने इस घटना के दोषियों पर कार्यवाही की जगह लीपापोती की है।
राज्य प्रशासन ने इस घटना के दोषियों पर कार्यवाही की जगह लीपापोती की : खड़गे
आगे उन्होनें कहा कि किसान परिवारों को सांत्वना देने लखीमपुर खीरी जा रही प्रियंका गांधी को बिना वारंट अवैध रूप से हिरासत में लेकर राज्य सरकार ने बेहद निंदनीय कार्य किया है। उनके साथ अशिष्ट व्यवहार किया गया। जबकि प्रियंका जी कोई कानून नहीं तोड़ रही थीं बल्कि पीड़ित किसान परिवारों से मिल कर शोक संतप्त लोगों को सांत्वना देने और इस अमानवीय कृत्य की निंदा करने के लिए वहां जा रही थीं। उत्तर प्रदेश में जो कुछ घटा वह संविधान प्रदत्त अभिव्यक्ति की आजादी और मौलिक अधिकारों का हनन है। राज्य सरकार ने बेहद निंदनीय कार्य किया
राज्य सरकार ने बेहद निंदनीय कार्य किया: मल्लिकार्जुन खड़गे
मल्लिकार्जुन खड़गे बोले कि यह दुर्भाग्यपूर्ण घटना हमारे संविधान में निहित लोकतांत्रिक भावना का स्पष्ट अपमान है। हम लोगों के हितों की रक्षा करने और प्राचीन संवैधानिक सिद्धांतों और लोकतांत्रिक मूल्यों को बनाए रखने में पीएम मोदी और उनकी सरकार की इस घोर लापरवाही की कड़ी निंदा करते हैं।