Advertisement

उत्तरकाशी सुरंग हादसा: NDMA ने बताया- पूरी रात जारी रहेगा मजदूरों को बाहर निकालने का काम

Share
Advertisement

Silkyara Rescue Operation: राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (National Disaster Management Authority) के सदस्य रिटायर्ड लेफ्टिनेंट जनरल सैयद अता हसनैन (Lt. Gen. Sayyed Ata Hasnain) ने बताया है कि बचाव अभियान पूरी रात जारी रहेगा.

Advertisement

हसनैन ने कहा कि एक बार मजदूरों तक पहुंच जाने पर उन्हें निकालने में कम से कम तीन से चार घंटे का समय लगेगा.

उन्हें एनडीआरएफ के कर्मचारी स्ट्रेचर के माध्यम से बाहर निकालेंगे. एनडीआरएफ के चार जवानों की तीन अलग-अलग टीमें बनाई गई है. हर एक मजदूर को सुरक्षित बाहर निकालने में 3-5 मिनट का वक्त लगेगा.

इसके साथ ही मजदूरों को बाहर निकालने के लिए चिनूक हेलिकॉप्टर भी तैनात किया गया है जिससे कि मजदूरों के बाहर आते ही उन्हें अस्पताल ले जाया जाएगा. सुरंग के बाहर भी मजदूरों को फर्स्ट एड देने के लिए मेडिकल टीम भी मौजूद है.

फिलहाल रेस्क्यू टीम मजदूरों तक पहुंच गई है.

12 नवंबर रविवार को सिलक्यारा में सुरंग धंसने से 41 मजदूरों की जिंदगी खतरे में आ गई थी. 17वें दिन भी मजदूरों को रेस्क्यू करने का काम जारी है. जानकारी है कि अभी सभी मजदूर सुरक्षित हैं. सूबे के सीएम पुष्कर सिंह धामी भी रेस्क्यू टीम के साथ भीतर गए हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *