Advertisement

Uttarakhand: होटल रिवर व्यू में पुलिस की छापेमारी, 21 युवक और 12 बार बालाएं गिरफ्तार

Share
Advertisement

Uttarakhand: नैनीताल के ज्योलीकोट डोलमार के पास होटल रिवर व्यू में अवैध रुप से कसीनो व जुआ खेलने की शिकायत पर पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम द्वारा छापामार कार्रवाई की गई। इस दौरान पुलिस और एसओजी टीम ने अवैध रूप से जुआ और कसीनो खेल रहे 21 युवक और शराब परोस रही 12 बार बालाओं गिरफ्तार किया है।

Advertisement

विस्तार से पढ़ें पूरी ख़बर

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल प्रहलाद नारायाण मीणा ने इस मामले का खुलासा करते हुए बताया कि गोपनीय सूचना पर पुलिस और एसओजी टीम ने संयुक्त रूप से होटल रिवर व्यू में छापामारी की। होटल के एक पारदर्शी हॉल में अवैध रूप से कसीनो व जुआ खेला जा रहा था। होटल कर्मियों व बार बालाओं द्वारा लोगों को अवैध रुप से शराब परोसी जा रही थी। इस बारे में जब पुलिस ने होटल कर्मियों से होटल में अवैध रूप से कसीनो/जुआ खिलाने व शराब पिलाने का लाईसेंस मांगा गया तो देने में असमर्थ रहे।

अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकला एक आरोपी

नैनीताल पुलिस की औचक छापामारी के दौरान अवैध रूप से जुआ/कसीनो खेल रहे लोगों द्वारा भागने का प्रयास किया गया। जिन्हें पुलिस द्वारा पकड़ लिया गया। इस दौरान एक व्यक्ति अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गया। जिसकी खोजबीन जारी है। परन्तु मौके पर मौजूद अवैध रूप से जुआ खेल रहे सभी 21 युवकों व 12 बार बालाओं को उनके जुर्म धारा से अवगत कराते हुए थाना तल्लीताल लाया गया जहाँ सभी के विरुद्ध थाना तल्लीताल में मुकदमा पंजीकृत किया गया। साथ ही होटल में अवैध रूप से कसीनो व जुआ खिलाने एवं अवैध रूप से शराब परोसने के सम्बन्ध में होटल स्वामी के विरुद्ध अग्रिम वैधानिक कार्यवाही अमल में लायी जा रही है।

(नैनीताल से ऐजाज हुसैन की रिपोर्ट)

ये भी पढ़ें: पिथौरागढ़ में नेपाल सीमा पर सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट, पीएम दौरे से चौदास घाटी के लोगों में जगी उम्मीद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *