Advertisement

Uttarakhand: IMA में हुई पासिंग आउट परेड, भारतीय सेना को मिले 331 युवा अफसर

Share
Advertisement

देहरादून में भारतीय सैन्य अकादमी में पासिंग आउट परेड हुई। जिसके बाद 331 युवा अफसर देश सेवा के लिए सेना में शामिल हो गए। इसके साथ ही मित्र देशों के 42 कैडेट्स भी पास आउट हुए। सेनाध्यक्ष जनरल मनोज पांडे ने पासिंग आउट परेड की सलामी ली।

Advertisement

भारतीय सैन्य अकादमी. आईएमए से 331 युवा अफसर देश सेवा के लिए सेना की मुख्यधारा में जुड़ गए। आईएमए में शनिवार को पासिंग आउट परेड हुई जिसके बाद जेंटलमैन कैडेट्स, अफसरों के रूप में सेना के अंग बन गए। पासिंग आउट परेड की सलामी सेनाध्यक्ष जनरल मनोज पांडेय ने ली। अकादमी के ऐतिहासिक चेटवुड भवन के सामने ड्रिल स्क्वायर पर परेड शुरू हुई।

एक साथ कदम मिलाकर चलते कैडेट्स के शानदार परेड को देखकर आईएमए में मौजूद हर शख्स ने सेना के गौरव को महसूस किया। कैडेट्स का सेना के हैलीकॉप्टरों ने फूल बरसाकर स्वागत किया। परेड के बाद पीपिंग सेरेमनी आयोजित की गई। इसके बाद देश और विदेश के 373 कैडेट्स अफसर बनकर अपनी सेनाओं की मुख्य धारा में जुड़ गए। इनमें 331 अफसर भारतीय सेना को मिले।

मित्र राष्ट्रों के 42 कैडेट्स पास आउट हुए। उत्तर प्रदेश से सबसे ज्यादा 63 अफसर भारतीय सेना को मिले। जबकि उत्तराखंड से 25 अधिकारी भारतीय सेना के अंग बने। प्रशिक्षण के दौरान बेहतर प्रदर्शन करने वाले कैडेट्स को अवॉर्ड दिया गया। सेनाध्यक्ष जनरल मनोज पांडे ने आईएमए स्नातकों से कहा कि उन्हें अपने कौशल को लगातार अपडेट करना होगा। सेनाध्यक्ष ने कहा कि तकनीकी कौशल, मानसिक दृढ़ता और त्वरित प्रतिक्रिया युवा अफसरों की सफलता की कुंजी होगी।

ये भी पढ़ें:Uttarakhand: लव जेहाद के बढ़ते मामलों पर सीएम पुष्कर सिंह धामी सख्त

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *