Advertisement

Uttarakhand: पर्यटकों के लिए होमगार्ड विभाग ने की अनूठी पहल, यहां पढ़ें पूरी खबर

Share
Advertisement

मसूरी देहरादून आने वाले पर्यटकों के लिए होमगार्ड विभाग ने अनूठी पहल की है। विभाग ने मस्का बाजा नाम से पाईप बैंड बनाया है, जो पर्यटकों का स्वागत करेगा। देहरादून में मसूरी डायवर्जन के पास होमगार्ड विभाग का पाईप बैंड ‘मस्का बाजा’ पर्यटकों के आकर्षण का नया केंद्र है। होमगार्ड विभाग ने अपनी तरह का अनूठा पाइप बैंड बनाया है जिसे मस्का बाजा नाम दिया गया है। ये बैंड देहरादून और मसूरी आने वाले पर्यटकों का सुरीले धुनों से स्वागत करेगा। बैंड में शामिल होमगार्ड के जवानों का आईटीबीपी की ओर से दो महीने का प्रशिक्षण कराया गया है।

Advertisement

बैंड में शामिल महिला और पुरुष होमगार्ड्स, ट्रेनिंग के बाद बखूबी अपनी कला का प्रदर्शन कर रहे हैं। इस म्यूजिकल पाइप बैंड में दो तरह के यंत्रों पाइप और ड्रम का प्रयोग किया गया है। मस्का बाजा में गढ़वाली, हिंदी के साथ ही इंग्लिश गानों का भी प्रस्तुतिकरण किया जा रहा है। बैंड के प्रदर्शन को देखकर लोग  रोमांचित हो रहे हैं। बैंड के सदस्य होमगार्ड्स, लोगों से मिल रही प्रतिक्रिया से काफी उत्साहित हैं।

होमगार्ड्स विभाग के डिप्टी कमांडेंट का कहना है कि देहरादून और मसूरी आने वाले पर्यटकों के स्वागत और उनकी यात्रा को और रोचक बनाने के लिए मस्का बैंड बनाया गया है। इस बैंड का विभागीय सेरेमोनियल परेड में भी उपयोग किया जाएगा। डिप्टी कमांडेंट होमगार्ड्स ने कहा कि पाईप बैंड मस्का बाजा, जहां पर्यटकों को सुखद अनुभूति कराएगा, वहीं इससे संगठन की छवि भी बेहतर बनेगी।

ये भी पढ़ें:Uttarakhand: IMA में हुई पासिंग आउट परेड, भारतीय सेना को मिले 331 युवा अफसर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें