Uttarakhand: क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय में रोजगार मेले का हुआ आयोजन

राजधानी देहरादून में क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय में रोजगार मेले का आयोजन किया गया। इस रोजगार मेले में 30 से ज्यादा कंपनियों ने हिस्सा लिया ओर इंटरव्यू के माध्यम से अभ्यर्थियों का चयन किया गया।
आपको बता दें कि रोजगार मेले के लिए रजिस्ट्रेशन कराने का प्रोसेस विगत 6 मार्च से शुरू हो गया था। रोजगार मेले के दौरान साक्षात्कार के माध्यम से अभ्यर्थियों का चयन किया गया।
बता दें कि जो अभ्यर्थी रोजगार मेले में शामिल होने आए उन्होंने बायोडाटा, मूल प्रमाण पत्र, प्रमाण पत्रों की फोटोकॉपी, पंजीयन कार्ड, पासपोर्ट साइज फोटो और आईडी प्रूफ लेकर ही साक्षात्कार में पहुंचे थे।
रोजगार मेले के माध्यम से टेक्नीशियन, कॉर्डिनेटर, ड्यूटी मैनेजर, मशीन ऑपरेटर, फ्रंट ऑफिस एग्जीक्यूटिव समेत तमाम पदों पर नियुक्ति दी गई।
रिपोर्ट: अशोक कुमार
ये भी पढ़ें:Uttarakhand: कैबिनेट बैठक हुई संपन्न, लिए गए ये अहम फैसले