Uttarakhand: इन्फ्लूएंजा एच3एन2 वायरस ने दी दून में दस्तक

राजधानी देहरादून में इन्फ्लूएंजा एच3एन2 वायरस ने अपनी दस्तक दे दी है। दून अस्पताल में भर्ती एक व्यक्ति में एच3एन2 का संक्रमण मिला है। जिसकी पुष्टि कोरोना के नोडल अधिकारी अनुराग अग्रवाल ने की है।
मिली जानकारी के मुताबिक 35 वर्षीय एक व्यक्ति को अस्थमा की दिक्कत आ रही। जिसको अस्पताल में भर्ती किया गया है। व्यक्ति की जांच कराई तो जांच में सामने आया कि व्यक्ति में इन्फ्लूएंजा का संक्रमण है।
फिलहाल 35 वर्षीय व्यक्ति आई सीआईयू में है। वहीं अस्पताल में आने वाले गंभीर लक्षण वाले मरीजों की जांच कराई जा रही है।
रिपोर्ट: अशोक कुमार
ये भी पढ़ें:Uttarakhand: क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय में रोजगार मेले का हुआ आयोजन