Advertisement

Uttarakhand: निवेशक सम्मेलन के आयोजन की तैयारी में जुटी धामी सरकार

Share
Advertisement

उत्तराखंड में निवेश बढ़ाने के लिए धामी सरकार बड़ा निवेशक सम्मेलन आयोजित करने की तैयारी में है। जिसमें देश दुनिया के निवेशोकं को आमंत्रित किया जाएगा। सम्मेलन के आयोजन के लिए सीएम पुष्कर सिंह धामी ने सचिव आर. मीनाक्षी सुंदरम को नोडल अधिकारी बनाया है।

Advertisement

देश-दुनिया के उद्योगपतियों को उत्तराखंड में निवेश के लिए प्रोत्साहित करने को धामी सरकार निवेशक सम्मेलन कराने की तैयारी कर रही है। सम्मेलन की कार्ययोजना बनाने के लिए सचिव आर. मीनाक्षी सुंदरम को सीएम पुष्कर सिंह धामी ने नोडल अधिकारी बनाया है।

निवेशक सम्मेलन के जरिए सरकार का फोकस राज्य में निवेश बढ़ाने पर है। पर्यटन, आईटी, स्वास्थ्य, शिक्षा, कृषि, बागवानी, एरोमा, इलेक्ट्रॉनिक और इलेक्ट्रिक व्हीकल में निवेश को प्रोत्साहित किया जाएगा। निवेशक सम्मेलन में सरकार उन्हीं निवेशकों के साथ एमओयू करेगी। जो राज्य में निवेश के लिए इच्छुक और समर्पित होंगे। निवेशक सम्मेलन से पहले देश के कई राज्यों के अलावा विदेशों में रोड शो के जरिए निवेशकों को उत्तराखंड में निवेश के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा।

सरकार की अक्टूबर या नवंबर महीने में निवेश सम्मेलन की तैयारी है। 2018 में देहरादून में हुए निवेशक सम्मेलन में 1.24 लाख करोड़ के प्रस्ताव पर एमओयू किया गया था। लेकिन निवेश प्रस्ताव में से सिर्फ 30 हजार करोड़ का निवेश ही राज्य में हुआ। ऐसे में धामी सरकार का प्रयास रहेगा कि इस बार निवेशक सम्मेलन में जो एमओयू किए जाएं। वे धरातल पर भी उतरें। जिससे प्रदेश में रोजगार के नए अवसर खुलें और राज्य का राजस्व भी बढ़े।

ये भी पढ़ें:Uttarakhand: उत्तराखंड की झांकी ‘मानसखंड’ को सीएम धामी ने किया फ्लैग ऑफ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *