Advertisement

Uttarakhand: पंतनगर यूनिवर्सिटी का 34 वां दीक्षांत समारोह हुआ आयोजित

Share
Advertisement

पंतनगर यूनिवर्सिटी का 34 वां दीक्षांत समारोह आयोजित किया गया। दीक्षांत समारोह में एसएसए अजीत डोभाल को डी लिट की मानद उपाधि दी गई। इस मौके पर एनएसए ने खाद्यान्न आत्मनिर्भता हासिल करने में पंतनगर यूनिवर्सिटी के योगदान को अहम बताया।

Advertisement

पंडित गोविंद वल्लभ पंत कृषि और प्रौद्योगिकी यूनिवर्सिटी का 34वां दीक्षांत समारोह आयोजित किया गया। दीक्षांत समारोह में राज्यपाल रिटायर्ड लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह के साथ ही राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने भी शिरकत की। दीक्षांत समारोह में यूनिवर्सिटी के छात्र छात्राओं को उपाधियां और पदक दिए गए। समारोह में एनएसए अजीत डोभाल को डी लिट की मानद उपाधि दी गई।

इस मौके पर एनएसए अजीत डोभाल ने पंतनगर यूनिवर्सिटी को देश का गौरव बताया। अजीत डोभाल ने कहा कि यूनिवर्सिटी के विशेषज्ञों ने देश की सेवा उस समय की थी, जब देश आजाद हुआ था। एनएसए ने कहा कि विभाजन के समय 22 मिलियन हेक्टयर उपजाऊ जमीन पाकिस्तान में चली गई।

इस कारण देश की 35 करोड़ की जनता के लिए पर्याप्त अन्न की व्यवस्था करना बड़ी चुनौती थी। पंतनगर यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं के काऱण देश खाद्यान्न के क्षेत्र में न केवल आत्मनिर्भर हुआ, बल्कि आज खाद्यान्न का निर्यात भी कर रहा है।

एसएसए ने कहा कि भविष्य की जरूरतों के लिहाज से देश का खाद्यान्न उत्पादन और बढ़ाए जाने की जरूरत है। और इस लक्ष्य को पूरा करने में पंतनगर यूनिवर्सिटी के विद्यार्थी और विशेषज्ञ हमेशा की तरह अग्रणी भूमिका निभाएंगे।

ये भी पढ़ें:Uttarakhand: गैरसैंण में बजट सत्र को लेकर कांग्रेस का सरकार पर निशाना

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *