Uttarakhand: जोशीमठ आपदा प्रभावितों को दिया जा रहा मुआवजा, 1.88 करोड़ की राशि का प्रभावितों को दिया गया चेक

जोशीमठ में आपदा प्रभावितों मुआवजा देने का काम जारी है। अभी तक 9 प्रभावितों को एक करोड़ अठासी लाख रूपए का मुआवजा दिया गया है। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने आपदा प्रभावितों को मुआवजा देने के काम में तेजी लाने के प्रशासन को निर्देश दिए हैं।
भू धंसाव के कारण आपदा से जूझ रहे जोशीमठ के प्रभावित परिवारों को पुनर्वास पैकेज के तहत मुआवजा दिया जा रहा है। जोशीमठ प्रशासन की ओर से 9 आपदा प्रभावितों को 1 करोड़ 88 लाख 15 हजार रुपये का वितरण किया जा चुका है। प्रभावितों को उनके भवनों के एवज में मुआवजा दिया जा रहा है। प्रभावितों के भवनों का मूल्यांकन और सर्वेक्षण का काम लोक निर्माण विभाग और अन्य विभागों की तकनीकी टीम ने किया है। जिसके आधार पर क्षतिग्रस्त भवनों के मुआवजे का निर्धारण किया गया है। नगर के 357 प्रभावितों को मुआवजे का भुगतान किया जाना है।
3 मार्च से मुआवजा के वितरण का काम शुरू किया गया है लेकिन अभी तक केवल नौ प्रभावितों को ही मुआवजा दिया जा सका है। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने प्रशासन को मुआवजा वितरण के काम में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं। सीएम के निर्देश के मद्देनजर प्रशासन प्रभावितों के अभिलेखों के सत्यापन और मूल्यांकन के काम में जुटा हुआ है। तहसील प्रशासन ने प्रभावित परिवारों से अपील की है कि वो अपने कागजात पूरे कर लें। और मुआवजे के लिए तहसील पहुंचकर जरूरी औपचारिकताओं को भी पूरा कर लें। जिससे जल्दी ही बाकी प्रभावितों को भी पुनर्वास पैकेज के तहत मुआवजे की राशि दी जा सके।
ये भी पढ़ें: ऐतिहासिक झंडा मेला का हुआ आगाज, धूम धाम के साथ किया गया झंडेजी का आरोहण