Uttarakhand: गौलापार में दिव्यांग बच्चों के स्कूल ‘नैब’ पहुंचे सीएम, बढ़ाया हौसला

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने गौलापार में दिव्यांग बच्चों के स्कूल ‘नैब’ जाकर दिव्यांग बच्चों से मुलाकात की। मुख्यमंत्री ने नवरात्रि के मौके पर दिव्यांग बच्चों का कन्या पूजन भी किया। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि संस्थान को आगे बढ़ाने के लिए हरसंभव प्रयास किए जाएंगे।
बुधवार को सीएम पुष्कर सिंह धामी गौलापार में दिव्यांग बच्चों के स्कूल ‘नैब’ पहुंचे। मुख्यमंत्री ने दिव्यांग बच्चों से मुलाकात कर उनका हौसला बढ़ाया। बच्चों ने भी स्वागत गीत सुनाकर मुख्यमंत्री का स्वागत किया। सीएम धामी ने नवरात्रि के मौके पर दिव्यांग बच्चों का कन्या पूजन किय़ा। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का शारीरिक रूप से अक्षम बच्चों को दिव्यांग नाम देना अपने आप में प्रेरणा का काम करता है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार दिव्यांगों के हित में कई काम कर रही है। सीएम धामी ने नैब संस्थान को आगे बढ़ाने और अवस्थापना सुविधा बेहतर करने के लिए हर संभव मदद का भरोसा दिया। मुख्यमंत्री ने रामनगर में हो रही चीफ साइंस एडवाइजर गोलमेज सम्मेलन को लेकर कहा कि G-20 समिट के लिए उत्तराखंड को तीन महत्वपूर्ण आयोजनों का अवसर मिला है। मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड में विदेशी मेहमानों का पारंपरिक तरीके से हुआ भव्य स्वागत, उत्तराखंड की समृद्ध संस्कृति को पूरी दुनिया में पहुंचाने का काम करेगा।
ये भी पढ़ें:Uttarakhand: मुख्यमंत्री ने रामनगर में किया लोकार्पण, शिलान्यास