Uttarakhand: केंद्र ने प्रदेश में इंटीग्रेटेड एक्वा पार्क स्थापना को दी मंजूरी

Share

केन्द्र सरकार ने सितारगंज में इंटीग्रेटेड एक्वा पार्क की स्थापना को मंजूरी दे दी है। 44 करोड़ 50 लाख रूपए की लागत से एक्वा पार्क का निर्माण होगा। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने एक्वा पार्क को मंजूरी के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताया है।

केंद्र सरकार ने उधमसिंह नगर के सितारगंज में इंटीग्रेटेड एक्वा पार्क की स्थापना को मंजूरी दे दी है। केंद्र ने प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना के तहत मंजूरी दी है। कुल 44 करोड़ 50 लाख रूपए लागत की इस केन्द्र सहायतित योजना में केंद्र का अंशदान 40 करोड़ 5 लाख रुपए रहेगा। प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना की परियोजना मूल्यांकन समिति ने इंटीग्रेटेड एक्वा पार्क स्थापना को मंजूरी दी है।

इंटीग्रेटेड एक्वा पार्क में मत्स्य पालन से जुड़ी विभिन्न गतिविधियों को एक ही जगह पर किया जाता है।ये मत्स्य पालकों और सम्बन्धित हितधारकों को बेहतरीन मंच प्रदान करता है। इसी क्रम में राज्य स्तरीय इण्टीग्रेटेड एक्वापार्क की स्थापना सितारगंज में किए जाने को मंजूरी दी गई है। जहां मात्स्यिकी विकास की विभिन्न गतिविधियों को जोड़ा जायेगा। एक्वा पार्क में ये गतिविधियां होंगी।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने एक्वापार्क को मंजूरी के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केन्द्र सरकार का आभार व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री ने कहा है कि इससे प्रदेश में मत्स्य उत्पादन को बढ़ावा मिलेगा और किसानों और मत्स्यपालकों की आय भी बढ़ेगी।

ये भी पढ़ें:Uttarakhand: गौलापार में दिव्यांग बच्चों के स्कूल ‘नैब’ पहुंचे सीएम, बढ़ाया हौसला

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *