Uttarakhand: मुख्यमंत्री ने रामनगर में किया लोकार्पण, शिलान्यास

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने रामनगर में लगभग 111 करोड़ रूपए लागत की विकास योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कई विकास योजनाओं का ऐलान भी किया। सीएम धामी ने कहा कि G-20 की बैठक से रामनगर में एक अलग उत्सव का माहौल है।और इस उत्सव के माहौल में रामनगर को विकास योजनाओं की सौगात दी जा रही है।
रामनगर पहुंचे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने क्षेत्र वासियों को कई विकास योजनाओं का तोहफा दिया। मुख्यमंत्री ने 111.18 करोड़ रूपए की लागत की विकास योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया। इन योजनाओं में रामनगर में बहुमंजिला पार्किंग और बस टर्मिनल का निर्माण शामिल है।
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने कहा कि इन योजनाओं से रामनगर के साथ ही आस पास के क्षेत्र के विकास को नई गति मिलेगी। सीएम ने कहा कि सरकार, समाज के अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति तक विकास योजनाओं का लाभ पहुंचाने की भावना से काम कर रही है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि रामनगर में हो रही G-20 की बैठक से एक अलग ही उत्साह का माहौल है। और इस उत्साह भरे माहौल में रामनगर में विकास योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया जा रहा है। सीएम ने कहा कि G-20 बैठक के आयोजन से देश और दुनिया में रामनगर की एक अलग पहचान बनी है।
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने कई विकास योजनाओं का ऐलान किया। सीएम धामी ने गर्जिया देवी मंदिर को मानसखंड मंदिर माला मिशन में शामिल करने की घोषणा भी की।
ये भी पढ़ें:Uttarakhand: देहरादून मेयर पर आय से अधिक संपत्ति के मामले पर प्रेस वार्ता