Uttarakhand: बनबसा में होली मिलन कार्यक्रम में सीएम हुए शामिल

Uttarakhand: सीएम पुष्कर सिंह धामी चंपावत के बनबसा में होली मिलन कार्यक्रम में शिरकत की। कार्यक्रम में सीएम खड़ी होली के पारंपरिक आयोजन में शामिल हुए। मुख्यमंत्री ने सभी को होली की बधाई और शुभकामनाएँ दी। चंपावत के बनबसा में आयोजित होली मिलन कार्यक्रम में सीएम पुष्कर सिंह धामी पर भी होली की खुमारी नजर आई। पारंपरिक खड़ी होली के आयोजन में सीएम धामी ने स्थानीय लोगों के साथ करतल बजाई। साथ ही खड़ी होली के पारंपरिक नृत्य में भी सीएम शामिल हुए।
होली मिलन कार्यक्रम में सीएम को अपने बीच पाकर स्थानीय लोग खासे उत्साहित नजर आए। इस दौरान मौजूद लोगों ने सीएम पुष्कर सिंह धामी का जोरदार स्वागत किया। मुख्यमंत्री ने सभी लोगों को होली की बधाई देते हुए कहा कि सभी लोग होली का पर्व मिलजुल कर खुशी के साथ मनाएं। मुख्यमंत्री ने कहा कि चंपावत की जनता ने उन्हें चुनकर क्षेत्र की सेवा का मौका दिया है। जनता की उम्मीदों के अनुसार ही सरकार चंपावत के विकास के लिए तेजी से काम कर रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि जिन योजनाओं पर काम चल रहा है उन्हें समय पर पूरा किया जाएगा। चंपावत को मॉडल जिले के रूप में स्थापित किया जाएगा।
ये भी पढ़ें: कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या पहुंची हल्द्वानी के स्पोर्ट्स स्टेडियम, फुटबॉल मैदान का किया शिलान्यास