Advertisement

Uttarakhand: सीएम धामी ने की ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट की तैयारियों की समीक्षा, दिए निर्देश

Share
Advertisement

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने इन्वेस्टर समिट की सभी तैयारियां को समय पर पूरा करने के निर्देश दिए हैं। उत्तराखंड में इस साल नवंबर-दिसंबर में इन्वेस्टर समिट आयोजित होना है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से इस इन्वेस्टर्स समिट का शुभारंभ करने का अनुरोध किया है।

Advertisement

उत्तराखंड में आयोजित होने वाले ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट की तैयारियों की सीएम पुष्कर सिंह धामी ने समीक्षा की। बैठक में अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी के साथ ही शासन के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। इस साल नवंबर-दिसंबर में इन्वेस्टर समिट आयोजित होना है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से इस इन्वेस्टर्स समिट का शुभारंभ करने का अनुरोध किया है।बैठक में मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि इन्वेस्टर्स समिट की सभी तैयारियां समय पर पूरी की जाएं।

ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के तहत राज्य में पर्यटन, उद्योग, आईटी, स्वास्थ्य, उच्च शिक्षा और अन्य क्षेत्रों में निवेश के लिए रोड शो और अन्य कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा। 2 रोड शो अंतरराष्ट्रीय स्तर पर और 6 रोड शो राष्ट्रीय स्तर पर प्रस्तावित हैं।इसके अलावा मसूरी और रामनगर में मिनी कॉन्क्लेव का आयोजन भी प्रस्तावित है। सीएम धामी ने कहा कि इन्वेस्टर समिट के जरिए उत्तराखण्ड में निवेश को बढ़ाने की काफी समभावनाएं हैं।

सीएम ने कहा कि राज्य में उद्योगों की स्थापना के लिए अच्छे माहौल के साथ ही बेहतर मानव संसाधन भी है। राज्य में ज्यादा से ज्यादा निवेशक आयें,  इसके लिए नई और सशक्त औद्योगिक नीति बनाई गई है। सीएम ने कहा कि प्रदेश में हवाई, रेल और सड़क कनेक्टिविटी का तेजी से विस्तार हो रहा है, जो औद्योगिक जगत के लोगों को उत्तराखण्ड में निवेश के लिए आकर्षित कर रहा है। सीएम ने कहा उद्योगों के लिए इस अनुकूल माहौल में राज्य में निवेश बढ़ाने में इन्वेस्टर समिट अहम साबित होगा। इसलिए समिट की तैयारियों में कोई कमी नहीं रहने पाए।

ये भी पढ़ें:Uttarakhand: उच्च शिक्षा में भी विद्यार्थियों को दी जाएगी छात्रवृत्ति

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *