Advertisement

Uttarakhand: उच्च शिक्षा में भी विद्यार्थियों को दी जाएगी छात्रवृत्ति

Share
Advertisement

राज्य की स्कूली शिक्षा के साथ उच्च शिक्षा में गुणात्मक परिवर्तन लाने की कवायद में जुटी धामी सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। उच्च शिक्षा में भी मुख्यमंत्री मेधावी छात्रवृत्ति योजना पर कैबिनेट ने मुहर लगा दी है। इससे जहां उच्च शिक्षा के लिए विद्यार्थी प्रोत्साहित होंगे वहीं उन्हें किसी आर्थिक परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा।

Advertisement

उत्तराखंड में शिक्षा में गुणात्मक सुधार लेने के लिए धामी सरकार लगातार अहम फैसले ले रही है। सरकारी स्कूली में शिक्षा के लिए छात्र- छात्राओं को प्रोत्साहित करने और ड्राप आउट कम करने के लिए सरकार ने मुख्यमंत्री छात्रवृत्ति योजना लागू की है और अब उच्च शिक्षा में भी मुख्यमंत्री मेधावी छात्रवृत्ति योजना पर कैबिनेट ने मुहर लगा दी है।

योजना के जरिए प्रदेश के राजकीय डिग्री कॉलेजों और विश्वविद्यालयों के कैंपस कॉलेजों में स्नातक और स्नातकोत्तर स्तर पर छात्रवृत्ति दी जाएगी। कॉलेजों में संकायवार तीन टॉपर को न्यूनतम 60 प्रतिशत अंक प्राप्त करने पर छात्रवृत्ति मिलेगी। मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा मेधावी छात्रवृत्ति योजना के जरिए दी जाने वाली छात्रवृत्ति की राशि कुछ इस प्रकार होगी।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि उच्च शिक्षा में छात्रवृत्ति योजना से राज्य के सुदुरवर्ती क्षेत्रों में रहने वाले विद्यार्थियों को प्रोत्साहन मिलेगा। साथ ही कॉलेजों में विद्यार्थियों की उपस्थिति भी बढ़ेगी।

प्रदेश में 119 राजकीय डिग्री कालेज और 6 राज्य विश्वविद्यालय हैं। इनमें संकायवार टॉपर के रूप में प्रदेश के सैकड़ों मेधावी विद्यार्थी, छात्रवृत्ति के पात्र होंगे। छात्रवृत्ति के लिए चालू वित्तीय वर्ष 2023-24 के बजट में 10 करोड़ की राशि का प्रावधान किया गया है।

ये भी पढ़ें:Uttarakhand: पर्यटकों के लिए खुली विश्व धरोहर ‘फूलों की घाटी’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *