Advertisement

UP Rajyasabha Chunav: यूपी में राज्यसभा चुनाव को लेकर सियासत तेज, 10 सीटों के लिए भेजे गए 35 नाम

Rajya Sabha Elections Politics intensifies regarding Rajya Sabha elections in UP, 35 names sent for 10 seats

Rajya Sabha Elections Politics intensifies regarding Rajya Sabha elections in UP, 35 names sent for 10 seats

Share

Rajya Sabha Elections:

Advertisement

भारतीय जनता पार्टी ने बैठक कर 35 नामों का पैनल बनाया है जो उत्तर प्रदेश में 10 राज्य सभा की सीटों को भरने के लिए बनाया गया है। दिल्ली में कुछ पुराने नाम और कुछ (Rajya Sabha Elections) नए नाम भेजे जाएंगे। इस महीने उत्तर प्रदेश में 10 राज्य सभा सीटों पर चुनाव होंगे, जिनमें से 7 आसानी से भारतीय जनता पार्टी जीत सकती है, वहीं समाजवादी पार्टी आसानी से दो सीटें जीत सकती है। (Rajya Sabha Elections) दोनों पार्टियां एक सीट पर जोड़-तोड़ और प्रथम वरीयता का सहारा लेते हुए सीटें लाने का प्रयास करेंगी।

Advertisement

You May Also Like

भारतीय जनता पार्टी की कोर ग्रुप की बैठक में तय हुआ पैनल

मुख्यमंत्री आवास पर हुई भारतीय जनता पार्टी की कोर ग्रुप की बैठक में भारतीय जनता पार्टी ने 35 दावेदारों का एक पैनल तैयार किया है l यह पैनल केंद्रीय नेतृत्व को भेजा जाएगा l इस पैनल में कुछ पुराने नाम तो कई नए नाम शामिल किए गए हैं l

सूत्रों की माने तो इस पैनल में मौजूदा राज्यसभा सदस्य सुधांशु त्रिवेदी और विजयपाल सिंह तोमर का नाम है तो वहीं दो और नाम पुराने हैं और बाकी नए नाम इसमें शामिल किए गए हैं l इन नामों में संगठन के लोगों को वरीयता दी गई है,  जो लोग पिछले दिनों विधानसभा या विधान परिषद की सदस्य बनने से वंचित रह गए थे ऐसे प्रदेश महामंत्री, प्रदेश उपाध्यक्ष, प्रदेश मंत्री और क्षेत्रीय अध्यक्षों को इस लिस्ट में शामिल किया गया है l

जानकारी के मुताबिक 13 फरवरी तक भारतीय जनता पार्टी अपने राज्यसभा प्रत्याशियों की सूची जारी कर सकती है l 10 सीटों पर होने वाले चुनाव में भारतीय जनता पार्टी 7 सीटें आसानी से जीत सकती है तो वहीं आठवीं सीट पर जोड़-तोड़ और प्रथम वरीयता के आधार पर भारतीय जनता पार्टी जीतने की कोशिश में है l इस लिहाज से पार्टी का पैनल 8 प्रत्याशियों के नाम पर मंथन करेगा l जिन 35 नाम का पैनल दिल्ली भेजा गया है l इसपर केंद्रीय नेतृत्व के साथ ही प्रदेश नेतृत्व फाइनल मुहर लगाएगा और जल्द ही नाम फाइनल हो जाएंगे l

यह भी पढ़ें- https://hindikhabar.com/state/madhya-pradesh/harda-factory-blast-major-accident-occurred-in-firecracker-factory-in-harda/

Hindi Khabar App – देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए l हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *