राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर सेमिनार में शामिल हुए सीएम धामी, हरियाणा के गुरुग्राम में आयोजित हुआ सेमिनार

हरियाणा के गुरुग्राम में एसजीटी यूनिवर्सिटी में ‘राष्ट्रीय शिक्षा नीति से राष्ट्र निर्माण’ पर सेमिनार आयोजित हुआ। सेमिनार के उद्घाटन सत्र में सीएम पुष्कर सिंह धामी भी शामिल हुए। मुख्यमंत्री ने सेमिनार में कहा कि ब्रिटिश काल की मैकाले शिक्षा पद्यति ने देश का बहुत नुकसान किया है। आजादी के बाद भी शिक्षा नीति में कुछ खास बदलाव नहीं हुए। मुख्यमंत्री ने कहा कि मोदी सरकार ने देश के हित में राष्ट्रीय शिक्षा नीति बनाई है। नई शिक्षा नीति नए भारत के निर्माण का संकल्प पूरा करने में मददगार होगी। सीएम धामी ने कहा कि शिक्षा नीति में मातृभाषा के साथ ही क्षेत्रीय भाषाओं पर बल दिया गया है। नई शिक्षा नीति देश को एकसूत्र में पिरोने का भी काम करेगी।
वीओ- मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति युवाओं को केवल रोजगार पाने लायक ही नहीं, उन्हें आत्मनिर्भर भी बनाएगी। सीएम ने कहा शिक्षा नीति का असल फायदा तब होगा जब सभी राज्यों में इसे लागू किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड देश का पहला राज्य है जिसने स्कूली शिक्षा में राष्ट्रीय शिक्षा नीति के प्रावधानों को लागू किया है।