Advertisement

केंद्र सरकार ने हमारे प्रदेश के लिए की एक लाख करोड़ से अधिक की योजनाएं स्वीकृत: CM धामी

Share
Advertisement

देहरादून: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, चमौली में बोले हिमवन्त कवि चंद्रकुंवर बर्त्वाल जी की लेखनी का प्रभाव पहाड़ जैसा अटल था और सदैव यहां की संस्कृति, पेड़-पौधे, आबोहवा हमेशा से उनके कविताओं के केंद्र में रहते थे। इस मेले का उद्देश्य हमारी संस्कृति और इसके विस्तार में जुटे व्यक्तियों को प्रोत्साहन देना है। इस मेले के माध्यम से हम खादी ग्रामोद्योग और इसके द्वारा बनाए जाने वाली वस्तुओं का प्रचार-प्रसार करने का सफल प्रयास कर रहे हैं।

Advertisement

CM बोले हम प्रदेश में ऐसा अनुकूल माहौल तैयार कर रहे हैं, जिसमें हमारे कुटीर उद्योग अधिक से अधिक संख्या में पनपें और पहाड़ के सुदूर से सुदूर इलाके में भी रोजगार के अधिक से अधिक अवसर पैदा हों। केंद्र सरकार ने हमारे प्रदेश के लिए एक लाख करोड़ से अधिक की योजनाएं स्वीकृत की हैं, जिससे उत्तराखंड के विकास के नए मार्ग खुल रहे हैं।

आगे उन्होनें कहा कि हमारे चमोली जिले के ही माणा–नीति समेत कई अन्य गांवों में बनाई जाने वाली ऊन और इससे तैयार किए जाने वाले कपड़ों की मांग देश ही नहीं बल्कि विदेशों तक है। ये हमारे बुनकरों की कुशलता ही है जो उनके उत्पादों की मांग दुनिया के अलग–अलग देशों तक है। ये डबल इंजन की सरकार उस विचार पथ पर चलने वाली सरकार है जिसका मानना है कि आज के दौर में भी गरीबी से लड़ने लिए खादी और हथकरघा बेहद सशक्त माध्यम हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें