Advertisement

योगी सरकार ने दिए तकरीबन 1 करोड़ नल कलेक्शन, देश में तीसरे नंबर पर पहुंचा यूपी

Share
Advertisement

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने हर घर नल योजना में एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है। यूपी ने गुरुवार तक 97 लाख से अधिक ग्रामीण परिवारों तक नल कनेक्शन पहुंचा दिये हैं। इस बात की जानकारी प्रदेश के राज्य पेयजल एवं स्वच्छता मिशन की तरफ से भी दी गई है।

Advertisement

हर घर नल योजना जरिए सबसे ज्यादा कनेक्शन बिहार और महाराष्ट्र में हैं। अब इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर उत्तर प्रदेश का नाम है। आंकड़ों के मुताबिक यूपी ने गुरुवार तक 97,11,717 से अधिक परिवारों तक नल कनेक्शन पहुंचा दिये हैं। योजना से 5,82,70,302 से अधिक ग्रामीण लभान्वित हो रहे हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, उत्तर प्रदेश में प्रत्येक दिन 40 हजार से अधिक परिवारों को नल कनेक्शन का लाभ दिया जा रहा है।

स्वतंत्र देव सिंह ने किया ट्वीट

हर घर नल योजना में यूपी के तीसरे नंबर पर आने पर उत्तर प्रदेश के जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने ट्वीटर पर ट्वीट करते हुए लिखा है कि “देश में सर्वाधिक नल कनेक्शन देने के विषय में हमारा उत्तर प्रदेश तीसरे स्थान पर पहुंच गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व में अब तक राज्य के 97 लाख से अधिक ग्रामीण परिवार नल कनेक्शन के साथ नया जीवन शुरू कर चुके है।”

टॉप 10 में हैं ये राज्य

नल से जल कनेक्शन देने के मामले में नंबर एक पर बिहार का नाम है, बिहार में सबसे ज्यादा 1,59,10,093 कनेक्शन दिए जा चुके हैं। दूसरे स्थान पर महाराष्ट्र का नाम है, यहां 1,09,98,678 कनेक्शन पहुंचाए जा चुके हैं। 97,11,717 कनेक्शन के साथ यूपी तीसरे नंबर पर है। इस लिस्ट में चौथे स्थान पर गुजरात का नाम है, राज्य की सरकार ने अब तक 91,18,449 नल कनेक्शन पहुंचा दिया है। तमिलनाडु पांचवें स्थान पर है, यहां 79,62,581 नल कनेक्शन पहुंचा दिए गए हैं।

छठे स्थान पर है कर्नाटक, यहां 67,60,912 परिवारों तक नल कनेक्शन पहुंच चुका है। सातवें स्थान पर आंध्र प्रदेश का नाम है, यहां अब तक 66,43,799 परिवारों को योजना का लाभ मिल चुका है। पश्चिम बंगाल 58,97,176 नल कनेक्शन के साथ आठवें स्थान पर है। मध्यप्रदेश नौवें स्थान पर है, यहां 57,59,876 नल कनेक्शन दिए जा चुके हैं। इस लिस्ट में दसवें स्थान पर तेलंगाना का नाम है, यहां 53,98,219 कनेक्शन पहुंचाए जा चुके हैं।

ये भी पढ़ें: UP: AMU के JNMC हॉस्पिटल में चलती है अवैध एंबुलेंस

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *