Advertisement

योगी ने खुद अपने पास रखा 34 विभाग, दोनों डिप्टी सीएम को मिली यह जिम्मेदारी

योगी के विभाग
Share
Advertisement

योगी सरकार (Yogi Government) में सभी मंत्रियों के बीच विभागों का बंटवारा हो गया है। सीएम योगी (CM Yogi) ने गृह, सूचना समेत 34 विभागों को अपने पास ही रखा है। डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) को इस बार ग्राम्य विकास विभाग (Rural Development Department) की जिम्मेदारी दी गई है। इससे पहले उनके पास PWD की जिम्मेदारी थी। दूसरे डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक को स्वास्थ्य विभाग मिला है। जितिन प्रसाद को लोक निर्माण विभाग दिया गया है।

Advertisement

अध्यक्ष से मंत्री बने स्वतंत्र देव सिंह को जल शक्ति विभाग दिया गया है। पूर्व राज्यपाल और मंत्री बेबी रानी मौर्या को महिला कल्याण, बाल विकास, पुष्टाहार विभाग दिया गया है। पूर्व आईएएस एके शर्मा को नगर विकास विभाग दिया गया है। सुरेश खन्ना को वित्त के साथ संसदीय कार्य का जिम्मा मिला है।

गठबंधन के साथी निषाद पार्टी के संजय निषाद को मत्य विभाग दिया गया है। अपना दल एस के आशीष पटेल को प्राविधिक शिक्षा का जिम्मा सौंपा गया है।

सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने खुद 34 विभाग अपने पास रखे हैं। इसमें गृह, राजस्व, खाद्य, नागरिक उड्डयन जैसे महत्वपूर्ण विभाग हैं।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ: (34 विभाग)

नियुक्ति, कार्मिक, गृह, सतर्कता, आवास एवं शहरी नियोजन, राजस्व, खाद्य एवं रसद, नागरिक आपूर्ति, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन, भूतत्व एवं खनिकर्म, अर्थ एवं संख्या, राज्य कर एवं निबंधन, सामान्य प्रशासन, सचिवालय प्रशासन, गोपन, सूचना, निर्वाचन, संस्थागत वित्त, नियोजन, राज्य संपत्ति, उ.प्र. पुनर्गठन समन्वय, प्रशासनिक सुधार, कार्यक्रम कार्यन्यन, अवस्थापना, भाषा, अभाव सहायता एवं पुनर्वास, लोक सेवा प्रबंध, प्रोटोकाल, सैनिक कल्याण, प्रांतीय रक्षक दल, नागरिक उड्डयन, न्याय तथा विधाई विभाग।

उप मुख्यमंत्री

1- केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya): ग्राम्य विकास एवं समग्र ग्राम विकास, ग्रामीण अभियंत्रण, खाद्य प्रसंस्करण, मनोरंजन कर, सा‌र्वजनिक उद्यम तथा राष्ट्रीय एकीकरण।
2- ब्रजेश पाठक (Brijesh Pathak): चिकित्सा शिक्षा, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य तथा परिवार कल्याण तथा मातृ एवं शिशु कल्याण।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *