UP: युवक की गला रेतकर हत्या, दो दिन से था लापता, स्थानीय लोगों ने की सड़क जाम

Share

सोनभद्र की घोरावल कोतवाली क्षेत्र में उस वक्त हड़कम्प मंच गया जब घर से दो दिनों से काम पर गए युवक का शव राबर्ट्सगंज मार्ग पर बेलन नदी में मिला। सूचना पर पहुँची पुलिस ने शव की पहचान करवायी तो युवक की पहचान 25 वर्षीय संतोष कुमार भारती के रूप में हुई है। युवक की धारदार हथियार से गला रेतकर मौत के घाट उतारा गया था। युवक के शव की पहचान होते ही परिजन व ग्रामीण आक्रोशित हो गए और घोरावल-राबर्ट्सगंज सड़क को जाम कर जमकर नारेबाजी करने लगे। वहीं घण्टों जाम की खबर के बाद मौके पर पहुंचे एएसपी व सीओ ने लोगों को समझा बुझाकर जाम खुलवाया। पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

बता दें की घोरावल कोतवाली क्षेत्र के वार्ड 01 निवासी सन्तोष कुमार भारती पिछले दो दिनों से लापता चल रहा था। 29 तारीख को ललन नाम का युवक सन्तोष को किसी काम से घर से बुलाकर ले गया था और ललन ने ही बताया कि शाम तक सन्तोष को छोड़ देंगे पर 30 तारीख को जब सन्तोष घर नही पहुँचा तब परिजन स्थानीय पुलिस के पास गए पर पुलिस ने कोई कार्यवाही किए बिना परिजनों को घर लौटा दिया था। परिजनों ने 30 मार्च को घोरावल कोतवाली व चौकी में नामजद तहरीर दी थी। लेकिन आज (2 अप्रैल) सन्तोष का शव राबर्ट्सगंज मार्ग पर बेलन नदी में मिला, जिसके बाद लोगों का गुस्सा फूट पड़ा परिजनों के साथ स्थानीय लोगों ने घोरावल मेन तिराहे पर जाम लगा दिया।

वहीं एएसपी कालू सिंह ने बताया कि ललन नाम का युवक मृतक को 29 तारीख को घर से बुलाकर ले गया था पर दो दिनों तक सन्तोष घर नही पहुँचा आज सन्तोष का शव बेलन नदी में तैरता हुआ मिला है। परिजनों के तहरीर के आधार पर तीन लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया गया है। आगे की कार्यवाही की जा रही है।

(सोनभद्र से प्रवीन पटेल की रिपोर्ट)

ये भी पढ़ें: Sambhal में बड़ा हादसा, सवारियों से भरी बस पलटी, 7 लोग घायल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *