Advertisement

UP News: 19 फरवरी से होगा ग्लोबल इन्वेस्टर्स 4.0 का आगाज, CM योगी ने की समीक्षा बैठक

UP News: cm yogi did a meeting
Share
Advertisement

UP News: 19 फरवरी को लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स 4.0 समिट होने जा रहा है।  योगी सरकार द्वारा आयोजित की जा रही ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी (GBC) 4.0 के माध्यम से पूरे प्रदेश में निवेश परियोजनाओं की शुरुआत होगी। इसके जरिए के प्रदेश के सभी हिस्सों में निवेश की बयार बहेगी। इस ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी के माध्यम से योगी सरकार अनुमानित 10 लाख करोड़ रुपए की निवेश परियोजनाओं को धरातल पर उतारने जा रही है। इसे लेकर सीएम योगी ने आज अहम बैठक की।

Advertisement

UP News: CM योगी ने की बैठक

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार (13 फरवरी) को बैठक कर लखनऊ में होने जा रही ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी 4.0 की तैयारियों की समीक्षा की। सीएम योगू ने तैयारियों का जायजा लेते हुए मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव, विकास प्राधिकरणों के सीईओ को सफल आयोजन के लिए दिशा-निर्देश दिए।

UP News: UP की अर्थव्यवस्था को बढ़ाने में महत्वपूर्ण

CM योगी ने दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि ये आयोजन यूपी के लिए काफी महत्वपूर्ण साबित होगा। उन्होंने कहा कि, ‘हमारी 25 करोड़ जनता की आकांक्षाओं, युवाओं की अपेक्षाओं को पूरा करने के साथ-साथ उत्तर प्रदेश की अर्थव्यवस्था को $1 ट्रिलियन इकोनॉमी बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पड़ाव साबित होने वाला है।’

निवेश प्रस्तावों को धरातल पर उतारने के लिए यूपी तैयार

सीएम योगी ने आगे कहा कि, ‘16 देशों के 21 नगरों और देश के 10 शहरों में रोड शो सहित प्रदेश के सभी 75 जनपदों में निवेशक सम्मेलन के उपरांत तीन दिवसीय ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के माध्यम से 39.52 लाख करोड़ के औद्योगिक निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए। इससे 1.10 करोड़ नौकरी/रोजगार के अवसर सृजित होंगे। अब उत्तर प्रदेश इन निवेश प्रस्तावों को धरातल पर उतारने के लिए पूरी तरह से तैयार है।’

 ‘ये स्पीड नए उत्तर प्रदेश की पहचान’

सीएम योगी ने कहा कि साल 2018 में इन्वेस्टर्स समिट के आयोजन के बाद जब पहली ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी आयोजित हुई थी, तो 60 हजार करोड़ के निवेश प्रस्तावों का क्रियान्वयन प्रारंभ हुआ था। आज 06 वर्ष बाद जीबीसी 4.0 में एक साथ 10 लाख 11 हजार करोड़ से अधिक के निवेश प्रस्तावों के ग्राउंड ब्रेकिंग की तैयारी है। यह ट्रांसफॉर्मेशन, यह बदलाव, यही स्पीड नए उत्तर प्रदेश की पहचान है।

GBC में करोड़ों की परियोजनाएं शामिल

सीएम योगी ने निर्देश देते हुए कहा कि जीबीसी 4.0 में 500 करोड़ से ज्यादा की 262 परियोजनाएं सम्मिलित हैं, जबकि 100 करोड़ से 500 करोड़ तक 889 औद्योगिक परियोजनाएं जमीनी स्तर पर उतरेंगी। सीएम ने बताया कि 3500 से ज्यादा इन्वेस्टर्स इस कार्यक्रम में उपस्थित होंगे।

‘पूरी राजधानी को सजाया जाए’

CM योगी ने पूरी राजधानी को सजाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि हर जगह स्वच्छता हो। मुख्य समारोह में प्रधानमंत्री जी प्रेरक संबोधन का सभी जिलों में सीधा प्रसारण कराया जाये। इसके लिए स्क्रीन लगाई जाए। 20 और 21 फरवरी को विभिन्न विषयों पर सेक्टोरल सेशन आयोजित होने हैं। ज्ञानार्जन की दृष्टि से अत्यंत उपयोगी इस समारोह में विभिन्न तकनीकी, प्रौद्योगिकी और प्रबंधन संस्थानों के छात्रों को आमंत्रित करें।

साथी ही सीएम ने निर्देश दिए कि सभी अपर मुख्य सचिव/प्रमुख सचिव अपने विभागीय मंत्रीगण के नेतृत्व में अपने सम्बंधित विभागों को प्राप्त हर एक औद्योगिक निवेश प्रस्ताव की तत्काल समीक्षा करें।

ये भी पढ़ें- Weather Updates: यूपी में बारिश और ओले गिरने का अलर्ट, जानें आपके इलाके का हाल

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *