Advertisement

UP: 58 करोड़ की 23 बीघा भूमि पर चला बुलडोजर, हटाया गया अवैध अतिक्रमण

Share
Advertisement

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में नगर आयुक्त इंदरजीत सिंह के आदेशानुसार अवैध अतिक्रमण व नगर निगम की जमीन पर अवैध कब्जे के विरुद्ध चलाये जा रहे हैं। अभियान के तहत आज बड़ी कार्यवाही की गई है। जिसमें नगर निगम लखनऊ की सरोजनीनगर तहसील के अंतर्गत ग्राम अमौसी में अवैध कब्जे/पक्के निर्माण को पूर्ण रूप से हटाया गया और भूमि को कब्ज़ा मुक्त किया गया।

Advertisement

क्षेत्र के अंतर्गत नगर निगम मे निहित भूमि, जिसका क्षेत्रफल 5.735 हेक्टेयर/23 बीघे व बाजारू मूल्य लगभग 58 करोड़ रुपये है, उस पर अवैध कब्जा कर प्लाटिंग करके विक्रय कर दिया गया था। क्रेताओं द्वारा भूखंडों पर बाउड्रीवाल, नीव का निर्माण एवं टीन शेड आदि बनाकर अवैध निर्माण करा लिया गया था। शिकायत कर्ताओं द्वारा बताया गया की सुरेश रावत, नबीन शर्मा व हरीश यादव आदि द्वारा अवैध प्लाटिंग कर विक्रय किया गया। जिनके ऊपर कार्यवाही के लिए सरोजनीनगर थेन को निर्देशित किया गया है।

अतिक्रमण हटाओ व कब्ज़ा मुक्त अभियान डिप्टी कलेक्टर/प्रभारी अधिकारी सम्पत्ती-श्री अलंकार अग्निहोत्री के नेतृत्व में जोनल अधिकारी जोन 5- श्रीमती संगीता कुमारी, नगर अभियंता ज़ोन 05 श्री एस. सी. सिंह, नायब तहसीलदार सरोजनी नगर – श्री अविनाश कुमार, कानूनगो नगर निगम – श्री सुरेश श्रीवास्तव, नगर निगम लेखपाल- कुंवर प्रशान्त सिंह, मृहुल मिश्रा, राहुल यादव, क्षेत्रिय लेखपाल श्री जितेन्द्र पंखा, प्रवर्तन अधिकारी कर्नल सतेंद्र सिंह व उनके टीम लीडर श्री मनोज श्रीवास्तव व ज़ोन 05 की प्रवर्तन टीम के साथ पुलिस इंस्पेक्टर अनवर अहमद व सब इंस्पेक्टर श्री हरिश्चन्द्र सिंह एवं पुलिस बल और पीएसी बल की उपस्थिति में चलाया गया।

(लखनऊ से लालचंद की रिपोर्ट)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *