Advertisement

UP: अमरोहा में दम घुटने से एक ही परिवार के 5 बच्चों की मौत, 2 की हालत गंभीर…

Share
Advertisement

उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले में एक दर्दनाक घटना हुई है। यहां एक ही परिवार के पांच बच्चों की दम घुटने से मौत हो गई है। इसके साथ ही परिवार के दो अन्य लोगों की हालत गंभीर है और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। रिपोर्ट की मानें तो कड़ाके की ठंड से बचने के लिए पूरा परिवार कोयले की अंगीठी जला कर रात में सोया था।

Advertisement

क्या है पूरा मामला

बता दें, यह दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना अल्लीपुर भूड़ गांव के सैद नगली थाना क्षेत्र में हुई है। यहां रहने वाले रईसुद्दीन के घर पर सोमवार रात करीब आठ बजे उसकी पत्नी, उसके तीन बच्चे और रिश्तेदारों के दो बच्चे खाना खाकर सो गए, लेकिन वे मंगलवार की शाम तक नहीं उठे। पूरे दिन जब घर से कोई बाहर नहीं निकला तो उस घर का दरवाजा तोड़ा गया। घर के अंदर का दृश्य बिल्कुल अलग था। लोगों ने अंदर जाकर देखा कि परिवार के दो सदस्य बेहोश थे और पांच मृत पड़े थे। रात में अंगीठी से निकला धुएम से पूरा घर भर गया था। लोगों ने तुरंत घटना की जानकारी पुलिस को बताई। सूचना मिलने पर पुलिस ने सभी को अस्पताल भेजा, जहां पांच लोगों को डॉक्टरों ने मृत बताया, जबकि दो की गंभीर हालत थी जिन्हें भर्ती कर इलाज शुरू किया गया।

पुलिस ने कहा कि इन लोगों ने अपने कमरे में कोयले की अंगीठी जला रखी थी, इसलिए ऐसा हो सकता है की उनकी मौत ऑक्सीजन की कमी से हुई हो। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और सभी पक्षों को देख रही है।

ये भी पढ़ें- ‘गेटवे टू द फ्यूचर’- प्रधानमंत्री मोदी आज ‘वाइब्रेंट गुजरात समिट’ का करेंगे उद्घाटन…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *