Advertisement

‘गेटवे टू द फ्यूचर’- प्रधानमंत्री मोदी आज ‘वाइब्रेंट गुजरात समिट’ का करेंगे उद्घाटन…

Share
Advertisement

आज से वाइब्रेंट गुजरात समिट राजधानी गांधीनगर में उद्घाटन करेगी। इसका उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। ये समिट गांधीनगर में महात्मा मंदिर कन्वेंशन सेंटर में होने वाली है। इस समिट का 10वां संस्करण 8 से 10 जनवरी तक होगा।

Advertisement

2003 में शामिल हुए थे PM मोदी

प्रधानमंत्री मोदी 8 जनवरी से ही इस समिट में हिस्सा ले रहे हैं। इस बार समिट का विषय ‘गेटवे टू द फ्यूचर’ है। 2003 में नरेंद्र मोदी, गुजरात के मुख्यमंत्री थे, तब पहली बार इस समिट का हिस्सा बने थे। तब से अब तक ये समिट नौ बार हुए हैं। 2019 में इस समिट का 9वां संस्करण हुआ था। वाइब्रेंट गुजरात समिट की वेबसाइट का दावा है कि इस बार लगभग 50 हजार कंपनियों ने अपना नामांकन करवाया है। प्रधानमंत्री मोदी सुबह साढ़े 9 बजे महात्मा मंदिर कन्वेंशन सेंटर पहुंचेगे। समिट 9 बजकर 45 मिनट से शुरु होगा। गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल इस समिट का समापन करेंगे।

कौन-कौन होगा शामिल

34 भागीदार देश और 16 भागीदार संगठन इस समिट में भाग ले रहे हैं। 133 देशों के राजनयिक, कारोबारी और मंत्री भी इसमें शामिल होंगे। माइक्रोसॉफ्ट, नैस्डैक, गूगल और सूजुकी जैसी प्रमुख कंपनियों के सीईओ इस सम्मेलन में भाग लेंगे। भारतीय उद्योपति गौतम अडानी, मुकेश अंबानी और नटराजन चंद्रशेखरन भी इसमें हिस्सा लेंगे।

विदेशी मेहमानों को 3 दिन तक मिलेगा शाकाहारी भोजन

प्रधानमंत्री मोदी समिट के दौरान विभिन्न देशों के राष्ट्रप्रमुखों के साथ द्विपक्षीय बैठक भी करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी भी बहुत बड़ी कंपनियों के सीईओ के साथ बैठक करेंगे। वाइब्रेंट गुजरात समिट में शामिल होने वाले मेहमानों के लिए खास शाकाहार थाली बनाई गई है। विदेशी पर्यटकों को तीन दिन तक केवल शाकाहारी भोजन मिलेगा। बासमती चावल से लेकर पनीर की कई तरह की डिशेज शामिल होंगी।

सुरक्षा पर विशेष ध्यान

गांधीनगर में समिट को देखते हुए हर जगह सुरक्षा बढ़ा दी गई है। ड्रोन से निगरानी की जा रही है और महत्वपूर्ण स्थानों पर सीसीटीवी लगाए गए हैं। न्यूज एजेंसी को गांधीनगर रेंज के डीआईजी वीरेंद्र सिंह यादव ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और देश-विदेश के गणमान्य नागरिकों के समिट में शामिल होने के कारण सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। इसके अलावा, गांधीनगर और अहमदाबाद पुलिस को एकजुट करने के लिए कंट्रोल रूम बनाए गए हैं।

ये भी पढ़ें- ‘जिस पति की हत्या का पत्नी पड़ोसियों पर लग रही थी आरोप वो निकला जिंदा’, फिर….

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *