Advertisement

बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी पर भड़के सपा सांसद डॉ बर्क, कहा- ‘पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाएं..’

Share
Advertisement

संसद में बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी बनाम बसपा सांसद दानिश अली का मामला लगातार तूल पकड़ता जा रहा है। तमाम विपक्षी राजनेताओं के बयानों के बाद संभल के सपा सांसद डॉ शफीकुर्रहमान बर्क ने बड़ा बयान दिया है। सपा सांसद ने पीएम मोदी से इस मामले में एक्शन लेने की मांग की है तो वहीं उन्होंने कहा है कि बीजेपी रमेश बिधूड़ी को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाएं। उन्होंने कहा कि अगर सरकार ने रमेश बिधूड़ी मामले में एक्शन नहीं लिया तो निजाम बिगड़ेगा। किसी भी संसद को बदजुबानी का कतई भी हक नहीं है।

Advertisement

हमेशा से अपने बयानों को लेकर चर्चाओं में रहने वाले संभल के समाजवादी पार्टी के सांसद डॉ शफीकुर्रहमान बर्क ने कहा कि हम किसी की पॉलिसी पर तंज कर सकते हैं लेकिन किसी की जाति को लेकर नहीं कर सकते क्योंकि ऐसा करना पूरी तरह से इंसानियत के खिलाफ है। सपा सांसद डॉ बर्क ने बसपा सांसद दानिश अली का बचाव करते हुए कहा कि दानिश अली ने उनकी जाति को बुरा नहीं कहा है लेकिन बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी ने असंसदीय बात कही है जो कि बहुत गलत बात है।

उन्होंने साफ किया कि किसी को भी बदजुबानी का हक नहीं है यह पार्लियामेंट के निजाम के भी खिलाफ है। एसपी सांसद डॉ बर्क ने कहा कि मुसलमान भी हिंदुस्तान का मालिक है। मुसलमान भी हिंदुस्तान को आगे बढ़ाना चाहता है। उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन की सरकार आई तो किसी को ऐसी बातों की परमिशन नहीं होगी। एसपी सांसद डॉ बर्क ने प्रधानमंत्री से अनुरोध किया है कि वह सांसद रमेश बिधूड़ी को पार्टी से बाहर निकालें। यही नहीं रमेश बिधूड़ी के खिलाफ एक्शन लेते हुए कार्रवाई करें।

सपा सांसद ने कहा कि अगर ऐसे लोगों को बीजेपी बढ़ावा देगी तो वह खुद बिखर जाएंगे उन्होंने कहा कि इससे मुल्क का निजाम खराब होगा। आपको बता दे कि बीते दिनों नई पार्लियामेंट में बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी ने अमरोहा के बसपा सांसद दानिश अली के खिलाफ असभ्य टिप्पणी की थी। जिसे लेकर देशभर के विपक्षी नेताओं ने बीजेपी सरकार को निशाना बनाया था और रमेश बिधूड़ी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी विपक्षी दलों ने इसे मुद्दा बना लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *