Advertisement

Shamli: किसानों की जमीन पर सरकार की नजर है- राकेश टिकैत

Share
Advertisement

शामली में किसानों के बकाया गन्ना भुगतान की मांग को लेकर चल रहे धरने में पहुंचे किसान नेता राकेश टिकैत ने सरकार पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि सरकार का किसानों के भुगतान पर नहीं बल्कि, किसानों की जमीन पर निगाहें है और किसानों को अपनी जमीन को बचाना है। साथ ही राकेश टिकैत ने किसानों के गन्ना भुगतान को डिजिटल किए जाने की भी सरकार से मांग की।

Advertisement

दरअसल आपको बता दे कि जनपद शामली में तीन शुगर मिले हैं और इन तीनों शुगर मिलों पर किसानों का करीब 340 करोड रुपए बकाया गन्ना भुगतान है। इस भुगतान को करने की मांग को लेकर किसान काफी समय से आंदोलनरत है और शामली की गन्ना समिति पर धरना दे रहे हैं। गुरुवार को शामली में आयोजित इस धरने को समर्थन देने के लिए किसान नेता राकेश टिकैत भी पहुंचे और उन्होंने सरकार पर जमकर निशाना साधा।

राकेश टिकैत ने कहा कि सरकार की किसानों के प्रति मनसा साफ नहीं है। सरकार का किसानों का बकाया भुगतान करने पर ध्यान नहीं है, बल्कि सरकार का ध्यान किसने की जमीन पर है और किसानों को अपनी जमीन बचानी है। साथ ही राकेश टिकैत ने कहा कि गन्ना किसानों का भुगतान भी डिजिटल होना चाहिए, जिससे कि किसानों की गाने की पर्ची टूटते ही उनके खाते में सीधा पेमेंट पहुंच सके। साथ ही उन्होंने मिल मालिक को की मनसा पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि शुगर मिल के मालिक अपने अन्य उद्योग धंधों में गन्ना किसानों का पैसा लगा देते हैं और किसानों का भुगतान नहीं करते हैं। यह सरासर मनमानी है जब तक सरकार इन मिल मालिको पर सख्ती नहीं बरतेगी, तब तक किसानों की यह समस्या बनी रहेगी।

(शामली से उमंग अग्रवाल की रिपोर्ट)

ये भी पढ़ें: Kasganj: प्रसूता की प्राइवेट अस्पताल में इलाज के दौरान हुई मौत, परिजनों ने अस्पताल में किया हंगामा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *