Advertisement

Sambhal: सपा ने जताई मतगणना में धांधली की आशंका, डीएम-एसपी से की ये मांग

Share
Advertisement

यूपी में निकाय चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मी तेज है। इसी बीच उत्तर प्रदेश के संभल जिले में समाजवादी पार्टी ने निकाय चुनाव की मतगणना में गड़बड़ी की आशंका जताई है। सपा के चुनाव प्रभारी फिरोज़ खां ने डीएम और एसपी को निष्पक्ष मतगणना की मांग की है तो वहीं उन्होंने संभल में समाजवादी पार्टी के सांसद डॉ शफीकुर्रहमान बर्क द्वारा पार्टी प्रत्याशी को चुनाव न लड़ाकर निर्दलीय उम्मीदवार को चुनाव लड़ाने तथा पार्टी के भीतर चल रही बगावत की रिपोर्ट निकाय चुनाव मतगणना के बाद पार्टी हाईकमान के समक्ष रखने की बात कही है।

Advertisement

गौरतलब हो कि संभल जिले में निकाय चुनाव का पहले चरण का मतदान 4 मई को संपन्न हो चुका है। अब 13 मई को मतगणना होनी है। ऐसे में समाजवादी पार्टी को मतगणना में गड़बड़ी की आशंका है, जिसे लेकर संभल जिले के समाजवादी पार्टी के चुनाव प्रभारी फिरोज खां ने डीएम और एसपी को पत्र सौंपकर निष्पक्ष मतगणना की मांग की है।

फिरोज खां ने कहा कि मतगणना निष्पक्ष हो ऐसे में पुलिस प्रशासन पूरा सहयोग करे। फिरोज खां ने संभल के सपा विधायक इकबाल महमूद द्वारा चुनाव में पार्टी प्रत्याशी का साथ नहीं देने के आरोप पर पलटवार करते हुए कहा कि उन्होंने संभल जिले में सभी प्रत्याशियों को चुनाव लड़ाया है, जिन प्रत्याशियों को उनकी आवश्यकता थी उन्होंने चुनाव लड़ाने के लिए उन्हें बुलाया था लेकिन संभल विधायक ने उनकी जरूरत नहीं समझी इसलिए वह उनके पास नहीं गए।

उन्होंने आगे कहा कि निकाय चुनाव के दौरान उन्होंने अपनी जिम्मेदारी को ईमानदारी के साथ निभाया है। संभल में समाजवादी पार्टी के बीच गुटबंदी को लेकर उन्होंने कहा कि गुटबाजी सभी पार्टियों में है सांसद डॉ बर्क और विधायक इक़बाल महमूद के बीच पुरानी प्रतिद्वंदिता चली आ रही है लेकिन समाजवादी पार्टी पर इसका कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है। जनता समाजवादी पार्टी के साथ है जनता साइकिल को वोट करती है।

फिरोज़ खां ने बागियों को लेकर कहा कि जिन-जिन नेताओं ने समाजवादी पार्टी के खिलाफ बगावत की है और दूसरे प्रत्याशियों को चुनाव लड़ाया है उनकी रिपोर्ट हाईकमान को भेजेंगे पार्टी ने उन्हें जो जिम्मेदारी दी है। उसका वह इमानदारी से निर्वहन करेंगे फिरोज़ खां ने कहा कि निकाय चुनाव की मतगणना के बाद पार्टी हाईकमान को बागियों के संबंध में अवगत कराया जाएगा पार्टी हाईकमान अपने हिसाब से निर्णय लेगी।

(संभल से अरूण कुमार की रिपोर्ट)

ये भी पढ़ें: UP Nikay Chunav 2023: थम गया चुनाव प्रचार, निकाय चुनाव मेंं ‘योगी दिखे दमदार’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें