Advertisement

UP Nikay Chunav 2023: थम गया चुनाव प्रचार, निकाय चुनाव मेंं ‘योगी दिखे दमदार’

Share
Advertisement

उत्तर प्रदेश नगर निकाय चुनावों के पहले चरण के चुनावों के बाद प्रदेश की तमाम पार्टियां दूसरे चरण के चुनावों के प्रचार में लग गई थी। ऐसे में बता दें कि सीएम सोगी का पलड़ा सबसे भारी दिखाई दिया। नगर निकाय चुनाव को लेकर 13 दिन में मुख्यमंत्री योगी ने लगाया संवाद का अर्धशतक लगा दिया है। हालांकि, रिपोर्ट्स की माने तो, CM योगी ने पहले चरण में भी धुआंधार प्रचार किया था।

Advertisement

चुनावों में जीत का परचम लहराने के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ ने सूबे के सभी 18 मंडलों व 17 नगर निगम क्षेत्रों का दौरा किया। चुनाव प्रचार के अंतिम दिन तक वो सियासी जंग में सक्रिय दिखाई दिए। आखिरी दिन सीएम ने कानपुर, बांदा व चित्रकूट में जनसमर्थन की अपील की।

आपको बता दें कि उन्होंने अपने गढ़ गोरखपुर में 4 सबसे ज्यादा रैलियां की। साथ ही उन्होंने लखनऊ में 3, वाराणसी व अयोध्या में वो दो-दो रैली व सम्मेलन का हिस्सा बनें। आइए एक नजर निकाय चुनाव में CM योगी के दौरे पर डालते हैं।

  • 24 अप्रैलः सहारनपुर, शामली और अमरोहा
  • 25 अप्रैलः रायबरेली, उन्नाव व लखनऊ
  • 27 अप्रैलः मथुरा, फिरोजाबाद, आगरा व लखनऊ
  • 28 अप्रैलः सीतापुर, लखीमपुर खीरी, बलरामपुर व गोरखपुर
  • 29 अप्रैलः गोरखपुर, महराजगंज, देवरिया, कुशीनगर व वाराणसी
  • 1 मईः मुरादाबाद, प्रतापगढ़, जौनपुर, वाराणसी व गोरखपुर
  • 2 मईः प्रयागराज, झांसी व लखनऊ
  • 3 मईः बलिया, मऊ, आजमगढ़ व संतकबीर नगर
  • 4 मईः सिद्धार्थनगर, बस्ती, सुल्तानपुर व अयोध्या
  • 5 मईः हापुड़, मेरठ, बुलंदशहर व गाजियाबाद
  • 7 मईः अलीगढ़, बदायूं, शाहजहांपुर व बरेली
  • 8 मईः बाराबंकी, मीरजापुर व अयोध्या
  • 9 मईः कानपुर, बांदा व चित्रकूट

आपको बता दें कि 11 मई को दूसरे चरण के चुनाव होने हैं। इसके दो दिन बाद यानी 13 मई को चुनावों के परिणाम घोषित किए जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें