Advertisement

अखिलेश के रोड शो में जेसीबी लेकर पहुंचे सपा कार्यकर्ता, मुकदमा दर्ज

Share
Advertisement

उत्तर प्रदेश में निकाय चुनाव के लिए होने वाले दूसरे चरण के मतदान को लेकर सभी राजनीतिक दलों की तैयारियां जोरों पर हैं। जहां एक तरफ बीजेपी की तरफ से जीत हासिल करने का दावा किया जा रहा है तो वहीं दूसरी तरफ समाजवादी पार्टी भी जीत की ताल ठोक रही है। इसी बीच अलीगढ़ जिले में सपा के पदाधिकारियों पर मुकदमा दर्ज किया गया है। आपको बता दें कि समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव के रोड शो में जेसीबी शामिल करने के मामले में थाना सिविल लाइन पुलिस ने टीएसआई की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया है। यह मुकदमा समाजवादी पार्टी महानगर अध्यक्ष अब्दुल हमीद घोसी और जेसीबी चालक के खिलाफ दर्ज किया गया है।

Advertisement

पुलिस प्रवक्ता के अनुसार यह मुकदमा टीएसआई की ओर से दर्ज कराया गया है, जिसमें कहा गया है कि रोड शो की अनुमति समाजवादी पार्टी महानगर अध्यक्ष अब्दुल हमीद घोषित द्वारा ली गई थी लेकिन अनुमति के विपरीत रोड शो में ट्रैक्टर नुमा जेसीबी शामिल थी, जिसे चालक द्वारा चलाया जा रहा था। वहीं जेसीबी के पंजे पर कई युवक बैठे थे, जो किसी दुर्घटना का कारण बन सकते थे। इस मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है।

यह मुकदमा धारा 279, 336, 171एच और 188 के तहत दर्ज किया गया है। यह जेसीबी जमालपुर से पुरानी चुंगी के बीच देखा गया। वहीं प्रभारी निरीक्षक यातायात कमलेश कुमार ने यह मुकदमा दर्ज कराया। इसमें समाजवादी पार्टी महानगर अध्यक्ष अब्दुल हमीद घोसी और जेसीबी का चालक शामिल है।

हालांकि मुकदमा लिखने को लेकर समाजवादी पार्टी के महानगर अध्यक्ष अब्दुल हमीद घोसी ने कहा कि बीजेपी के लोग जबरदस्ती मुकदमा दर्ज करा रहे हैं। बुलडोजर या जेसीबी रास्ते में थी, जिस पर कोई कार्यकर्ता चढ़ गया और मेरे खिलाफ मुकदमा लिखा गया। उन्होंने कहा कि भाजपा विपक्ष को दबाने का काम कर रही है लेकिन भाजपा जितने भी मुकदमें लिखाएं, सपा के लोग संघर्ष करेंगे।

(अलीगढ़ से संदीप शर्मा की रिपोर्ट)

ये भी पढ़ें: UP Nikay Chunav 2023: थम गया चुनाव प्रचार, निकाय चुनाव मेंं ‘योगी दिखे दमदार’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *