Advertisement

Pran Pratishtha: पीएम मोदी ने शेयर किया एक और राम भजन

Pran Pratishtha PM Modi shared another Ram Bhajanpm-narendra-modi-shares-special-bhajans in hindi news
Share
Advertisement

Pran Pratishtha: 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा होनी है ऐसे में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आए दिन राम मंदिर को लेकर कई भजनों को शेयर करते रहते हैं। इसी कड़ी में उन्होंने एक और भजन को शेयर किया है। जिसका नाम ‘प्रेम की जंजीर में जकड़ा हुआ संसार’ है। आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जिन भजनों को सोशल मीडिया पर शेयर किया है उनमें से कुछ भजन विदेशों में बनाए गए हैं। पीएम मोदी ने मशहूर गायक सुरेश वाडेकर और आर्या आंबेकर का राम भजन पोस्ट करते हुए लिखा कि ‘अयोध्या में होने वाली रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर पूरा देश श्रीराम की भक्ति के रंग में सराबोर है। इसी भाव को सुरेश वाडेकर और आर्या आंबेकर जी ने अपने सुमधुर सुरों में पिरोया है।’  

Advertisement

विदेशों में भी लोगों पर चढ़ा श्रीराम का रंग

जहां एक ओर पूरा देश श्रीराम की भक्ति में मग्न है तो वहीं विदेशों में भी इसकी धूम देखने को मिल रही है। सूरीनाम और त्रिनिदाद-टोबैगो जैसे देशों में भी राम मंदिर को लेकर कई राम भजन लॉन्च किए गए। पीएम नरेन्द्र मोदी ने ऐसे ही कुछ भजनों को अपने सोशल मीडिया एक्स पर साझा किए। उन्होंने लिंक शेयर करते हुए लिखा, ‘रामायण के संदेश ने दुनिया भर के लोगों को प्रेरित किया है।’

पीएम मोदी पहले भी कर चुके हैं राम भजन शेयर

पीएम मोदी इससे पहले भी कई भजनों को शेयर कर चुके हैं। शुरुआत में उन्होंने जुबिन नौटियाल का गाना शेयर हुए एक्स पर लिखा था, ‘भगवान राम की प्राण-प्रतिष्ठा के सुअवसर पर अयोध्या  के साथ पूरा देश राममय हो रहा है। राम लला की भक्ति से ओत-प्रोत जुबिन नौटियाल, पायल देव और मनोज मुंतशिर का यह स्वागत भजन दिल को छू लेने वाला है’ उसी दिन पीएम मोदी ने हंसराज रघुवंशी की ओर से गाए गए राम भजन को भी शेयर किया था और इस राम भजन की तारीफ की थी।

ये भी पढ़ेंAyodhya: PM मोदी सरयू में लगाएंगे आस्था की डुबकी, पवित्र जल लेकर राम मंदिर तक करेंगे पैदल यात्रा…

Follow us on- https://twitter.com/HindiKhabar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *