Advertisement

Ayodhya: राम मंदिर के गर्भगृह से रामलला की पहली तस्वीर आई सामने

रामलला की पहली तस्वीर

रामलला की पहली तस्वीर

Share
Advertisement

Ayodhya: अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन को लेकर पूरे देश में खुशी का माहौल है। अब मंदिर के गर्भगृह में रामलला की मूर्ति रखी गई है। भगवान राम की आंखों पर अभी एक पट्टी बंधी हुई है। जो 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा पर हटा दी जाएगी।

Advertisement

इससे पहले रामलला की प्रतिमा को बुधवार (18 जनवरी) को विवेक सृष्टि ट्रस्ट से एक ट्रक के जरिए राम मंदिर में लाया गया था। मंदिर परिसर के भीतर मूर्ति को ले जाने के लिए क्रेन की मदद ली गई थी।

राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के पहले शुभ संस्कार चल रहे हैं, जिनकी शुरुआत मंगलवार (16 जनवरी) से हुई थी। ये अनुष्ठान 21 जनवरी तक चलेंगे और 22 जनवरी को समारोह का मुख्य आयोजन होगा। बता दें कि रामलला की यह मूर्ति कर्नाटक के मैसुरु के रहने वाले प्रसिद्ध मूर्तिकार अरुण योगीराज ने बनाई है।

Ayodhya: सोशल मीडिया पर रामलला की पहली तस्वीर की जा रही शेयर

वहीं अब सोशल मीडिया पर रामलला की पहली तस्वीर की फोटो शेयर की जा रही है केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने तस्वीर अपने एक्श हैंडल पर शेयर की और लिखा- ‘अयोध्या गर्भ गृह से श्री राम के प्रथम दर्शन। जय श्री राम’

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने भी अपने सोशल मीडिया हैंडल पर रामलला की पहली तस्वीर साझा की और लिखा- ‘राम अवध के सिंहासन पर राजा बनके बैठेंगे… जय सियाराम’

यह भी पढ़ें:Delhi: 4 मंजिला इमारत में लगी आग, 6 की मौत, 1 घायल, दमकल की 8 गाड़ियों से बुझाई गई आग

Follow Us On Twitter- https://twitter.com/HindiKhabar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *