Advertisement

Ayodhya: PM मोदी सरयू में लगाएंगे आस्था की डुबकी, पवित्र जल लेकर राम मंदिर तक करेंगे पैदल यात्रा…

Ayodhya PM Modi will take a dip of faith in Saryu and will travel on foot /pran-pratishtha-ceremony-modi-will-take-bath-in-saryu in hindi news
Share
Advertisement

Ayodhya: 22 जनवरी को अयोध्या के राम मंदिर में भगवान प्रभु श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा होने वाली है। 22 जनवरी को रामलला अयोध्या में बने भव्य मंदिर में विराजमान होंगे और उसी दिन PM मोदी राममंदिर का उद्घाटन भी करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नए और भव्य मंदिर में रामलला के गर्भगृह में प्रवेश करने से पहले सरयू में आस्था की डुबकी लगाएंगे। यहां स्नान के बाद सरयू का पवित्र जल लेकर राम मंदिर तक पैदल जाएंगे। हनुमानगढ़ी के अलावा मां सीता की कुलदेवी देवकाली मंदिर में भी दर्शन की योजना पर विचार किया जा रहा है। प्रधानमंत्री के प्राण प्रतिष्ठा समारोह से एक दिन पहले ही 21 जनवरी को अयोध्या आ जाने की संभावना है। पीएम जगदगुरु रामभद्राचार्य के अमृत जन्मोत्सव व रामचरित मानस प्रवचन में भी शामिल होंगे।

Advertisement

PM मोदी करेंगे सरयू नदी में स्नान

बता दें, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरयू में आस्था की डुबकी लगाने से पहले रामलला के गर्भगृह में नवनिर्मित विशाल मंदिर में प्रवेश करेंगे। यहां स्नान करने के बाद सरयू का पवित्र जल लेकर राम मंदिर जाएंगे। हनुमानगढ़ी के अलावा मां सीता की कुलदेवी देवकाली मंदिर में भी दर्शन की योजना बनाई जा रही है। 21 जनवरी को प्रधानमंत्री के प्राण प्रतिष्ठा समारोह से एक दिन पहले अयोध्या आने की संभावना है। PM जगदगुरु रामभद्राचार्य के अमृत जन्मोत्सव और रामचरित मानस प्रवचन में भी भाग लेंगे।

PM मोदी का 22 जनवरी का प्लान

प्राण प्रतिष्ठा के लिए अयोध्या में अतिथियों के आने का सिलसिला शुरु हो गया है। 22 जनवरी को रामलला के नवीन विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा में प्रधानमंत्री मोदी पहले से ही उपस्थित होंगे। 22 जनवरी को प्रधानमंत्री के अयोध्या प्रवास की सुबह सरयू स्नान से शुरू होगी। यहां स्नान करने के बाद PM भक्ति पथ से राम मंदिर की ओर चलेंगे और कलश में जल भरेंगे। हनुमानगढ़ी बिल्कुल भक्ति पथ पर है। मोदी राम मंदिर में प्रवेश से पहले हनुमंत लला को श्रद्धा निवेदित करेंगे।

ये भी पढ़ें- Weather Update: कैसा है राजधानी दिल्ली का मौसम, जानें मौसम विभाग का अनुमान…

Follow us on- https://twitter.com/home

Facebook- https://www.facebook.com/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें