Advertisement

मंत्री बनते ही बदले ओम प्रकाश राजभर के तेवर, बोले- डीएम, SP में मुझे फोन करने की पावर नहीं

Share

Omprakash Rajbhar:

Advertisement

राजनीति में अपने अनोखे अंदाज और बड़बोले बयान के लिए फेमस सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के मुखिया ओमप्रकाश राजभर (Om Prakash Rajbhar) अब मंत्रीजी बन गए हैं। (Omprakash Rajbhar) विधायक और अपनी पार्टी के अध्यक्ष के तौर पर पहचान रखने वाले राजभर के साथ अब उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री का पद भी जुड़ गया है। कैबिनेट का हिस्सा बनते ही राजभर के अंदर ठसक भी आ गई है। उन्होंने खुद को गब्बर सिंह बताते हुए कार्यकर्ताओं को पीला गमछा डालकर थाने में जाने की सलाह दी (Omprakash Rajbhar) है। उन्होंने खुद की तुलना मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तक से कर डाली।

Advertisement

You May Also Like

सुभासपा चीफ राजभर ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा, ‘आप लोगों ने देखा ही होगा कि मुख्यमंत्री योगी खुद बैठकर हमें शपथ दिलवा रहे थे। बताओ मैंने बोला था या नहीं कि मंत्री बनेंगे। मैंने एकदम ललकार कर कहा था कि मंत्री बनेंगे और फिर बनकर दिखा भी दिया। आज जो पावर सीएम के पास है, वही पावर राजभर के पास भी है। मैं शोले फिल्म का गब्बर सिंह हूं।’

दरोगा, एसपी, डीएम में पॉवर नहीं

ओपी राजभर ने आगे कहा कि किसी से दबने की जरूरत नहीं है। जब भी किसी थाने में जाओ तो पीला गमछा ओढ़कर जाओ। और जब थाने में दरोगा देखेगा तो तुम्हारी शक्ल में ओमप्रकाश राजभर दिखाई देगा। बोल देना जाकर कि मंत्री जी ने भेजा है। दरोगा, एसपी, डीएम में पॉवर नहीं है कि फोन लगाकर पूछ सके कि मंत्रीजी ने भेजा है या नहीं।

यह भी पढ़े-http://Fake Case: फर्जी रेप केस पर शादीशुदा महिला को लगी फटकार

गौरतलब है कि मंगलवार को यूपी कैबिनेट का विस्तार हुआ है। ओपी राजभर के साथ ही बीजेपी नेता दारा सिंह चौहान, साहिबाबाद विधायक सुनील शर्मा के साथ ही सहारनपुर की पुरकाजी सीट से रालोद के विधायक अनिल कुमार ने लखनऊ के राजभवन में कैबिनेट मंत्री पद की शपथ ली। योगी 2.0 का यह पहला कैबिनेट विस्तार है।

बसपा से अलग होकर 2002 में सुभासपा की स्थापना करने वाले राजभर मूलत: वाराणसी जिले के निवासी हैं। वह गाजीपुर जिले की जहूराबाद विधानसभा सीट का प्रतिनिधित्व करते हैं। वाराणसी से लेकर बलिया तक में फैली 12 फीसदी वाली राजभर बिरादरी से ताल्लुक रखने वाले राजभर की पार्टी के 6 विधायक सदन में हैं।

Hindi khabar App- देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए l हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *