Advertisement

Israeli–Palestinian Conflict: दुनिया की शांति के लिए क्षत्रिय महासभा ने किया हवन

Share
Advertisement

Israeli–Palestinian Conflict: इजराइल और फिलिस्तीन की लड़ाई अब भी जारी है। हजारों मासूम और निर्दोष की जान जा चुकी है। इस बीच युद्ध खत्म और शांति बहाल के लिए अलीगढ़ के श्री वार्ष्णेय महाविद्यालय ऑडिटोरियम में रविवार, 29 अक्टूबर को क्षत्रिय महासभा के द्वारा हवन यज्ञ का आयोजन किया गया। इस दौरान क्षत्रिय महासभा के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने हवन यज्ञ करते हुए देश और दुनिया में अमन-शांति के साथ-साथ फिलिस्तीन एवं इजराइल के जारी जंग को शांत होने की कामना की है।

Advertisement

Israeli–Palestinian Conflict: प्रत्येक साल आयोजित किया जाता है क्षत्रिय महासभा

इस विषय में क्षत्रिय महासभा के जिलाध्यक्ष शैलेंद्र चौधरी ने जानकारी देते ने कहा कि विजयदशमी के पर्व को लेकर हर साल क्षत्रिय महासभा के द्वारा एक सम्मेलन का आयोजन किया जाता है। इस बार के सम्मेलन में हमारे द्वारा हवन यज्ञ का आयोजन किया गया है और इस हवन यज्ञ में हमने फिलिस्तीन और इजरायल के बीच चल रहे युद्ध को शांत किए जाने के साथ ही देश और दुनिया में शांति बनाये रहने की कामना की।  उन्होंने कहा कि इजराइल और फिलिस्तीन के बीच चल रहे जंग की वजह से दुनिया दो हिस्सों में बंटती जा रही है और यह विश्व युद्ध की आशंका है इसलिए हमने आज हवन यज्ञ में देश और दुनिया की शांति बनाए रहने की कामना की है।

ये भी पढ़ें- Big Boss: वाइल्ड कार्ड एंट्री से घर में बना लव ट्रायंगल, भावुक हुए अभिषेक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *