Advertisement

UP: आज CM योगी अमेठी को 900 करोड़ रुपये और मिर्जापुर को 200 करोड़ रुपये का देंगे उपहार

Share
Advertisement

आज CM योगी 900 करोड़ रुपये की योजनाओं को अमेठी और मिर्जापुर में देंगे। सोमवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अमेठी में वापस आ जाएंगे। मुख्यमंत्री, जो महीने में दूसरी बार अमेठी आ रहे हैं, स्थानीय सांसद स्मृति ईरानी की उपस्थिति में 900 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित 33 एकड़ की शीतल पेय फैक्ट्री का उद्घाटन करेंगे। इस फैक्ट्री ने 900लोगों को काम दिया है। यहां बनाए गए शीतल पेय और फ्रूट जूस को राज्य भर में भेजा जाएगा।

Advertisement

पिछले साल शुरु हुआ था काम

अमेठी संसदीय क्षेत्र के भादर ब्लाक के त्रिशुंडी औद्योगिक क्षेत्र में एसएलएमजी बेवरेजेस द्वारा बॉटलिंग प्लांट की स्थापना की गई है। एसएलएमजी बेवरेजेस कोका-कोला से जुड़ी हुई कंपनी है। इस प्लांट की स्थापना के लिए पिछले वर्ष मई महीने में यूपीसीडा द्वारा कंपनी को भूमि उपलब्ध कराई गई थी। ईज ऑफ डूइंग बिजनेस के अंतर्गत डेढ़ साल के अंदर ही कंपनी ने उत्पादन शुरू करके एक मिसाल कायम की है।

CM का आगमन

योजनानुसार, सीएम योगी दोपहर पौने तीन बजे सीआरपीएफ कंपाउंड में उतरेंगे। यहां सेवे त्रिसुण्डी औद्योगिक क्षेत्र एसएलएमजी बाटलिंग प्लांट का उद्घाटन करेगा। केंद्रीय मंत्री स्मृति इरानी भी उनके साथ होंगी। वे तीन बजकर पाँच बजे लखनऊ रवाना होंगे। प्रदेश सरकार के खेल तथा युवा कल्याण मंत्री और जिले के प्रभारी मंत्री गिरीश यादव भी लोकार्पण कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे। स्वास्थ्य राज्य मंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह और जगदीशपुर विधायक सुरेश पासी भी होंगे।

CM योगी करेंगे उद्घाटन, फिर जायेंगे….

मिर्जापुर में सोमवार को मुख्यमंत्री 205 परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे, जो 84.67 करोड़ रुपये का मूल्य होगा। 117.13 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली 455 परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे। उससे पहले वह विंध्यधाम जाएगा, जहां वह मां विंध्यवासिनी का दर्शन करेंगे। वह लगभग पौने दो घंटे जिले में रहेगा। एलडीसी इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्निकल स्टडीज, सोरांव, प्रयागराज से 12.25 बजे रवाना हो जाएगा।

प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मां विंध्यवासिनी के दर्शन-पूजन के बाद सुबह 11:20 बजे बजेलालगंज स्थित बाबूउपरौध इंटर कॉलेज पर महिला सशक्तीकरण व महिला वंदन कार्यक्रम में भाग लेंगे। अपने क्षेत्र में उत्कृष्ट काम करने वाली महिलाओं को सम्मानित करेंगे। इसके बाद वह भीड़ को संबोधित करेंगे। उस समय, वह मंच से ही जिले की पांचों विधानसभाओं में 205 परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे और 455 परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे।

ये भी पढ़ें- Bihar: 23 नवंबर से चलेगी दानापुर में सेना भर्ती की रैली, जानिए कौन-कौन से जिलों के अभ्यर्थी लेंगे भाग

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *