Advertisement

Greater Noida में अवैध हथियारों की तस्करी, तीन गिरफ्तार

Share
Advertisement

ग्रेटर नोएडा की बीटा 2 थाना पुलिस ने अवैध हथियारों की तस्करी करने वाले तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है। इस दौरान पुलिस ने इनके कब्जे से आधा दर्जन अवैध हथियार भी बरामद किए हैं। पुलिस ने इनके कब्जे से कारतूस भी बरामद किए हैं। पुलिस ने 315 बोर के दो तमंचे 12 बोर के तीन तमंचे और एक 12 बोर की पोनिया बरामद की है।

Advertisement

निकाय चुनावों में किसी भी तरह की कोई अप्रिय घटना न हो इसे लेकर प्रशासन और पुलिस मुस्तैद है जिसको लेकर सघन चेकिंग अभियान भी पुलिस के द्वारा चलाया जा रहा है। निकाय चुनावों में मतदाता बिना किसी लोभ लालच और बिना किसी भय के मतदान कर सकें इसको लेकर प्रशासन की तरफ से कड़े इंतजाम किए गए हैं। इसी कड़ी में अवैध शराब की तस्करी और अवैध हथियारों की तस्करी को लेकर विशेष अभियान चल रहा है।

थाना बीटा-2 पुलिस द्वारा बीट पुलिसिंग के माध्यम से लोकल इंटेलिजेंस से जानकारी लेते हुए गोपनीय सूचना के आधार पर रात्रि में चैकिंग के दौरान पी-3 गोल चक्कर के पास एक छोटा हाथी गाड़ी को चेकिंग के लिए रोका गया। पुलिस ने जब उस गाड़ी की तलाशी ली तो उसमें पुलिस ने अवैध हथियार बरामद किए, साथ ही 3 लोगों को मौके से गिरफ्तार भी किया गया।

पुलिस ने इस दौरान बुलंदशहर के खुर्जा जंक्शन निवासी विजय, रबूपुरा के भोयरा निवासी अभिषेक व रबूपुरा के भिनकपुर निवासी रोहित कुमार को गिरफ्तार कर लिया। इन लोगों के कब्जे से कब्जे से एक छोटा हाथी सीजशुदा, 02 तमंचे 315 बोर, 04 जिन्दा कारतूस 315 बोर, 03 तमंचे 12 बोर 04 जिन्दा कारतूस 12 बोर, 01 पोनिया 12 बोर बरामद किए गए। कुल मिलाकर आधा दर्जन अवैध हथियार बरामद किए हैं।

थाना प्रभारी ने बताया कि निकाय चुनावों को लेकर लोकल इंटेलिजेंस की सूचना पर पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाया था। उसी दौरान एक गाड़ी से 3 लोगों को पकड़ा गया और उनसे आधा दर्जन हथियार बरामद हुए हैं ।पूछताछ में पता चला कि इन हथियारों को यह लोग सप्लाई करने के लिए आए थे और निकाय चुनावों में इनका इस्तेमाल होना था लेकिन पुलिस की तेजी के चलते इन लोगों को गिरफ्तार किया गया। इनके अपराधिक इतिहास के बारे में भी जानकारी जुटाई जा रही।

(ग्रेटर नोएडा से नरेंद्र ठाकुर की रिपोर्ट)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *