‘अगर रमेश बिधूड़ी के खिलाफ हो रही है कार्रवाई तो दानिश अली को भी ना छोड़ा जाए’- रवि किशन

भाजपा सांसद रमेश बिधूड़ी के संसद में दिए गए विवादित बयान पर घमासान जारी है। जहां एक तरफ देखा जा रहा है कि विपक्ष भाजपा पर विवादित बयान को लेकर हमलावर है। तो वहीं अब गोरखपुर से भाजपा सांसद रवि किशन ने भी इस मामले पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा बसपा सांसद दानिश अली पर किया गया व्यक्तिगत हमला अच्छा नहीं है।
रवि किशन ने कहा मैं रमेश बिधूड़ी के बयान का समर्थन नहीं करता हूं। लेकिन बात यह है कि अगर कि अगर रमेश बिधूड़ी के खिलाफ कार्रवाई हो रही है तो संसद दानिश अली के खिलाफ भी यही किया जाना चाहिए। अब आप पूछेंगे, क्यों?
उन्होंने कहा कि मैं दो बार संसद में बोलने के लिए खड़ा हुआ और उन्होंने मेरे ऊपर अभद्र भाषा में टिप्पणी की थी। मैं जब जनसंख्या नियंत्रण विधेयक लेकर आ रहा था तब उन्होंने मेरे परिवार पर टिप्पणी की थी। मुझे यकीन है कि लोकसभा अध्यक्ष इस पर ध्यान देंगे।
बताया कि मैं एक पत्र लिख रहा हूं और इसका मसौदा तैयार किया गया है। उसमें मैंने अनुरोध किया है कि अगर रमेश बिधूड़ी के खिलाफ कार्रवाई हो रही है तो दानिश अली के खिलाफ भी होनी चाहिए।
ये भी पढ़ें:Uttar Pradesh: उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या ने किया गाजियाबाद का दौरा, गिनाई उपलब्धियां