Advertisement

‘मैं नेता नहीं हूं, इंजीनियर हूं, काम करना आता है..’, विकास कार्यों का उद्घाटन कर बोले CM केजरीवाल

Share
Advertisement

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को बिजवासन विधानसभा क्षेत्र के महिपालपुर एक्टेंशन में विकास कार्यों का उद्घाटन किया। सीएम ने कहा कि मैं दिल्ली की कच्ची कालोनियों के काम रुकने नहीं दूंगा। महिपालपुर में हमने 8 करोड़ रुपए से 52 गलियों में 4 किलोमीटर सड़कें और नालियां बनवाई हैं। इससे 20 हजार लोगों को फायदा मिलेगा। उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने एक ऑर्डर के जरिए दिल्ली में सारी पावर चुने हुए मुख्यमंत्री को दिया था, लेकिन केंद्र सरकार ने कानून बनाकर वापस छीन लिया। मेरे पास जितनी पावर है, उतने में ही मैं दिल्ली के लोगों का सारा काम कराऊंगा। इसके लिए मुझे चाहे किसी के पैर ही क्यों न पकड़ने पड़ेे? सीएम ने कहा कि केजरीवाल पैसा नहीं खाता है। हम एक-एक पैसा बचाकर जनता के ऊपर खर्च करते हैं। जबकि पहले ये पैसा लूट लिया जाता था। हम राजनीति में चुनाव जीतने के लिए नहीं आए हैं, बल्कि देश बनाने और जनता की सेवा करने के लिए आए है।

Advertisement

‘मैं नेता नहीं हूं, मैं इंजीनियर हूं, काम करना आता है’

सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आज मैं वोट मांगने नहीं आया हूं, बल्कि आपके काम की बात करने के लिए आया हूं। नेता पांच साल में चुनाव के दौरान ही अपनी शक्ल दिखाते हैं। महिपालपुर एक्सटेंशन के के-2 ब्लॉक की सारी गलियां और सड़कें बनकर तैयार हो गई हैं। इसे बनवाने में करीब 8 करोड रुपए खर्च हुए हैं। इस पैसे से लगभग 52 गलियां और नालियां बनी हैं। मुख्यमंत्री होते हुए भी मुझे यह पता है कि के-2 ब्लॉक की गलियां टूटी पड़ी हैं। इन गलियों को बनवाने के लिए मैने बजट स्वीकृत किया और पूरा काम करवाया। मैं न नेता हूं और न मुझे राजनीति करनी आती है। मैं इंजीनियर हूं, काम करना आता है। मुझे गलियां बनानी आती है, पानी का इंतजाम करना आता है, सीवर ठीक करना आता है। बिजली ठीक करनी आती है। स्कूल अस्पताल बनवाना आता है। मुझे गंदी राजनीति करनी नहीं आती है।

’75 साल में कच्ची कॉलोनियों में 100 गलियां भी नहीं बनवाई होंगी’

सीएम अरविंद केजरीवाल ने महिपालपुर एक्टेंशन और के-2 ब्लॉक में हुए विकास कार्य की विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि यहां 8 करोड रुपए से 52 गलियां, सारी नालियां बन गई हैं। सड़क और नालियां करीब 4 किलोमीटर लंबी बनी हैं। इससे करीब 20 हजार लोगों को फायदा होगा। जब से हमारी सरकार आई है, तब से लेकर आज तक बिजवासन विधानसभा में लगभग एक हजार गलियां बनवा चुके हैं। यह छोटी बात नहीं है। मुझे नहीं लगता है कि पुरानी सरकारों ने 75 साल में भी 100 गलियां बनवाई होंगी। साथ ही 141 करोड़ से 85 किलोमीटर गलियां बनवाई है। अभी 16 करोड रुपए की लागत से 58 और गलियां बन रही हैं, जो दिसंबर तक बनकर तैयार हो जाएंगी।

‘बिजवासन की 40 कच्ची कॉलोनियों में से 33 में काम पूरा’

सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि बिजवासन विधानसभा में 40 कच्ची कॉलोनियां हैं, जिसमें से 33 कॉलोनियां का काम पूरा हो गया है। सात कॉलोनियों में से कुछ में काम चल रहा है और कुछ में चालू होने वाला है। अगले साल तक सारी कच्ची कॉलोनियों का सारा काम पूरा हो जाएगा। सीवर को लेकर थोड़ी समस्या है। इस संबंध में मैं एलजी साहब से बात करूंगा। हमें एसटीपी का प्लांट लगाना है। इसके लिए हमें डीडीए से जमीन लेनी पड़ेगी। हम डीडीए से जगह ले लेंगे। हमें इनसे लड़ना नहीं है, काम करना है। किसी के पैर पकड़ कर काम कराने होंगे तो भी कराएंगे। इसके बाद सीवर की पाइप लाइन डालेंगे। सभी गलियों में सीसीटीवी कैमरे लग गए हैं। सीएम ने कहा कि न्यूयार्क, टोक्यो, लंदन, पेरिस समेत पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा सीसीटीवी कैमरे दिल्ली में है। यह विदेशों के अखबार में छपा था। जब हमारी सरकार बनी थी, तब कहीं सीसीटीवी कैमरे नहीं होते थे।

‘भारत विश्वगुरु तभी बनेगा, जब हर तबके के बच्चे को अच्छी शिक्षा मिलेगी’

सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अब दिल्ली में 24 घंटे बिजली आती थी और फ्री बिजली मिलती है। पहले 7-8 घंटे पावर कट लगते थे। पूरे देश में केवल दिल्ली और पंजाब में फ्री बिजली मिलती है। यह किसी जादू से कम नहीं है। 24 घंटे बिजली आती है और फ्री बिजली आती है। देश के दूसरे राज्यों में बिजली के बिल आते हैं, लेकिन बिजली नहीं आती है। हरियाणा में 8-8 घंटे बिजली नहीं आती है। उपर वाले ने यह वरदात केवल केजरीवाल को दिया है। उन्होंने कहा कि बिजवानस विधानसभा के कुछ इलाकों में पानी की थोड़ी सी कमी है। हमने पुरा प्लान बनाया है। इसमें थोड़ा समय लग सकता है। लेकिन आने वाले दिनों में दिल्ली को पानी की कमी नहीं होगी। महिलापुर में एक सरकारी स्कूल में नया ब्लॉक बनाया गया है। हमने सरकारी स्कूलों को शानदार बनाकर पूरी दिल्ली में शिक्षा की अच्छी व्यवस्था कर दी है। पिछले कुछ सालों में करीब चार लाख लोगों ने अपने बच्चों को प्राइवेट स्कूलों से निकाल कर सरकारी स्कूलों में भर्ती कराया है। सरकारी स्कूलों के बच्चों का इंजीनियरिंग और डॉक्टरी में एडमिशन हो रहे हैं। हमारे गरीबों के बच्चों को जब तक अच्छी शिक्षा नहीं मिलेगी, तब देश की तरक्की नहीं हो सकती। सबके लिए शिक्षा बहुत जरूरी है। भारत विश्वगुरु तभी बनेगा, जब हर तबके के बच्चे को अच्छी शिक्षा मिलेगी।

‘नेता बड़े-बड़े वादे कर चले जाते थे, लेकिन कुछ नहीं करते थे’

सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आज तक कच्ची कॉलोनियों के साथ केवल राजनीति होती थी। नेता आकर बड़े-बड़े भाषण देकर चले जाते थे। लेकिन कुछ नहीं करते थे। दिल्ली में 1800 कच्ची कॉलोनियां हैं। हमारी सरकार बनने से पहले 250 कॉलोनियों में सड़कें बनी थीं। पिछले सात साल में मैंने 825 कॉलोनियों में सड़कें बनवा दी। इसके अलावा बची कॉलोनियों में काम चल रहा है और एक साल के अंदर सभी कच्ची कॉलोनियों की सड़कें बन जाएंगी। अभी तक मैंने कच्ची कॉलोनियों में 3500 किलोमीटर सड़कें बनवाई है। हमारी सरकार बनने से पहले 880 कच्ची कॉलोनियों में पानी की पाइप लाइन थी, हमने सभी कॉलोनियों में पानी की पाइप लाइन डलवा दी है। हमने 2500 किलोमीटर लंबी पानी की पाइप लाइन डलवाई है। पहले 230 कॉलोनियों में सीवर लाइन थी, मैंने 750 कॉलोनियों में 2100 किलोमीटर सीवर लाइन डलवा दी है। दूसरी पार्टियों ने जो काम 75 साल में नहीं किया, हमने सात साल में कर दिखाया।

बिजवासन विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यों की स्थिति

दिल्ली के विजवासन विधानसभा क्षेत्र में 2016 से अब तक आम आदमी पार्टी सरकार ने 141.28 करोड़ की लागत से 46 प्रोजेक्ट्स पूरे किए हैं। इस प्रोजेक्ट में तहत 84.5 किलोमीटर की 995 सड़कों का निर्माण किया है। इसमें 61.53 किलोमीटर नाले का भी निर्माण शामिल है।

प्रोजेक्ट का विवरण

2016-17 में 18.35 करोड़ की लागत के साथ पांच प्रोजेक्ट्स पर काम किया गया। इसके तहत 12.31 किलोमीटर की 123 सड़कों का निर्माण हुआ। साथ ही इसमें 14.87 किलोमीटर नाले का निर्माण भी शामिल है। 2018-19 में 32.94 करोड़ की लागत के साथ 17 प्रोजेक्ट्स पर काम किया गया। इसके तहत 11.26 किलोमीटर के 330 सड़कों का निर्माण हुआ। इसमें 14.75 किलोमीटर नाले का निर्माण भी शामिल है। 2019-20 में 69.26 करोड़ की लागत के साथ 29 प्रोजेक्ट्स पर काम किया गया। इसके तहत 47.19 किलोमीटर की 431 सड़कों का निर्माण हुआ। इसमें 29.46 किलोमीटर नाले का निर्माण भी शामिल है। 2022-23 में 20.73 करोड़ की लागत के साथ पांच प्रोजेक्ट्स पर काम किया गया। इसके तहत 13.74 किलोमीटर के 111 सड़कों का निर्माण हुआ। इसमें 2.45 किलोमीटर नाले का निर्माण भी शामिल है।

ये भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में ‘आप’ की चुनावी हुंकार, सीएम केजरीवाल ने किया 10 गारंटियों का ऐलान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *