Advertisement

Hardoi: अन्नदाताओं को मिली बड़ी राहत, माफ होंगे इतने करोड़ रुपए

Hardoi: Big relief to food givers, so many crores of rupees will be forgiven

Hardoi: Big relief to food givers, so many crores of rupees will be forgiven

Share
Advertisement

Hardoi: हमारे अन्नदाता यानि किसानों के लिए एक बड़ी खुशख़बरी सामने आई है। ख़बर है कि उत्तर प्रदेश स्थित हरदोई (Hardoi) के किसानों को सरकार निशुल्क बिजली प्रदान करेगी। जिससे लगभग 6 हजार किसानों को लाभ मिलेगा। बता दें कि सरकार जिले के किसानों का लगभग 3 करोड़ रुपए तक का बिजली बिल माफ करेगी। ओटीएस से भी किसानों को बड़ी राहत मिलेगी।

Advertisement

सरकार की तरफ से बिजली विभागों को निर्देश जारी कर दिए गए हैं। जिसके तहत निजी नलकूप कनेक्शन धारकों को 31 मार्च 2023 के बाद बिजली बिल नहीं देना होगा। बता दें कि इससे पहले के बिल पर भी किसान 31 दिसंबर तक ओटीएस योजना के तहत पंजीकरण कराके अधिभार में छूट प्राप्त कर सकते है।

दरअसल, विभागीय रिपोर्ट के मुताबिक हरदोई जिले में 6035 निजी नलकूप कनेक्शन धारक हैं। इन धारकों पर विभाग का 16.65 करोड़ रुपये बिजली बिल बकाया है। 

ये भी पढ़ें: Bareilly: ‘राम’ के लिए फराह बन गई ‘जानकी’, थाने के सामने लिए सात फेरे

विभागिय आंकड़ों के अनुसार निजी नलकूप कनेक्शन धारकों से फिक्स चार्ज के रूप में 550 रुपये प्रतिमाह बिजली बिल लिया जाता है। जिले में 6035 उपभोक्ताओं का अप्रैल से दिसंबर तक तीन करोड़ रुपये का बिल है। जिसे सरकार द्वारा माफ कर दिया गया दै। इससे किसानों को काफी हद तक लाभ मिलेगा। 

अधीक्षण अभियंता रमेश चंद्र ने जानकारी देते हुए बताया कि जिन निजी नलकूप उपभोक्ताओं पर पुराना बिल बकाया है। वह रविवार (31दिसंबर) की देर शाम तक पंजीकरण कर ओटीएसए योजना के तहत छूट का लाभ उठा सकते हैं।

Follow Us On: https://www.facebook.com/HKUPUK

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *