Advertisement

उत्तर प्रदेश: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज गरीब कल्याण अन्न योजना के लाभार्थियों से बातचीत की

Share
Advertisement

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने आज उत्तरप्रदेश (Uttar Pradesh) के गरीब कल्याण अन्न योजना (Garib Kalyan Anna Yojana) के लाभार्थियों से वीडियो कांफ्रेंसिंग (video conferencing) के माध्यम से बातचीत करी हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने बताया है कि देश की अर्थव्यवस्था सुधर रही है और यह इस बात का स्पष्ट संकेत हैं कि देश कोविड महामारी पर नियंत्रण पाने में कामयाब हो रहा है।

Advertisement

जानकारी के अनुसार, प्रधानमंत्री मोदी ने यह भी बताया है कि कोरोना महामारी के बावजूद आजादी के बाद हमारा निर्यात अब तक के उच्चतम स्तर पर है साथ ही जीएसटी का रिकार्ड (GST Record) संग्रह हुआ है। पीएम मोदी ने बताया है कि हमारा देश अब कृषि निर्यात (Agricultural Exports) के मामले में शीर्ष दस देशों की सूची में शामिल है।

मालूम हो कि संसद (Parliament) में चल रहे हंगामे पर तंज कसते हुए पीएम मोदी ने बताया है कि विपक्ष सिर्फ अपने राजनीतिक स्वार्थ के चलते लगातार संसद का अनादर कर रहा है। इसके आलावा उन्होंने यह भी बताया है कि संसद ऐसे लोगों की बंधक नहीं बन सकती है। प्रधानमंत्री मोदी ने बताया है कि जब देश नए रिकॉर्ड बना रहा था तब ये लोग संसद को बाधित करने में लगे थे।

54 अन्य बडी परियोजनाओं पर चल रहा है काम

अयोध्या में राज्य स्तरीय समारोह का आयोजन किया गया, जहां उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मौजूद थे। इस अवसर पर योगी आदित्यनाथ ने कहा कि इस योजना से कोविड से प्रभावित राज्य के गरीब और जरूरतमंद लोगों को बहुत मदद मिली है। उन्होंने कहा कि यह दुनिया का सबसे बड़ा खाद्य वितरण कार्यक्रम है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि अयोध्या में 138 करोड़ रुपये की 17 विकास परियोजनाएं पूरी हो चुकी हैं जबकि 31 अरब 36 करोड़ रुपये की 54 अन्य बडी परियोजनाओं पर काम चल रहा है। उत्तर प्रदेश आज प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना दिवस मना रहा है। राज्य के लगभग 15 करोड़ लाभार्थियों को प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत मुफ्त में राशन उपलब्ध कराया जा रहा है। राज्य में लगभग अस्सी हजार उचित मूल्य की दुकानें मुफ्त खाद्यान्न वितरित कर रही हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *